लोग विदेश जाने के लिये केवल सूचीबद्ध वैध एजेंटों की सेवाएं लें : भारती अरोड़ा

list of legitimate agents

हरियाणा सरकार ने वैध एजेंटों की सूची जारी की

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने अवैध रूप से लोगों को विदेश भेजने तथा ऐसे गोरख धंधे में लगे एजेंटों पर नकेल कसने और इनके प्रति लोगों को आगाह करते हुये उनसे केंद्र और राज्य सरकार की वेबसाईट पर वैध एजेंटों से सम्पर्क करने की सलाह दी है। राज्य में अवैध एजेंटों पर नकेल कसने के लिये राज्य सरकार द्वारा गठित ‘विशेष जांच दल’ (एसआईटी) की प्रमुख भारती अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुये बताया कि कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की वेबसाईट पर विदेशों में भेजने के लिए वैध एजैंटों की सूची जारी की गई है।

राज्य का कोई भी इच्छुक व्यक्ति विदेश जाने के लिए इनकी मदद ले सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गठित एसआईटी राज्य के लोगों को अवैध एजेंटों से बचाने, अवैध रूप से विदेश भेजने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। वेबसाईट पर 15 वैध एजैंटों के नाम एवं पते दिए गए हैं जो राज्य के भिवानी, गुरूग्राम, फरीदाबाद, हिसार, करनाल, सिरसा और कुरूक्षेत्र जिले में हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।