बैकफुट पर प्रदेश सरकार, नही लगेगा सोम व मंगलवार को लॉक डाउन

Haryana Government

चंडीगढ़(अश्वनी चावला)। हरियाणा के लिए बड़ी खबर आ रही है कि सोमवार और मंगलवार को लगने वाला लॉकडाउन अब नहीं लगेगा क्योंकि प्रदेश सरकार ने इसको वापस ले लिया है इसकी जानकारी खुद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए दी है। बीते कल ही केंद्र सरकार की तरफ से अनलॉक 4 की गाइडलाइंस जारी की है जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि कोई भी प्रदेश सरकार अपने स्तर पर किसी जिले में या फिर प्रदेश भर में लॉकडाउन लगाने के साथ-साथ ऑड ईवन में दुकानें बंद करने का आदेश जारी नहीं कर सकती हैं अगर प्रदेश सरकार ने ऐसा कोई भी आदेश जारी करना है तो उसके लिए पहले केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी लेनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें- एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 78 हजार से अधिक मामले

यहां पर आपको बताते चलें कि हरियाणा प्रदेश में शनिवार और रविवार को 2 दिन दुकान में बंद करने के आदेश प्रदेश सरकार की तरफ से जारी किए गए थे इन आदेशों के पश्चात हरियाणा के व्यापार मंडल की तरफ से यह मांग की गई थी कि ज्यादा सामान की बिक्री इन दिनों में ही होती है ऐसे में प्रदेश के दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है प्रदेश के व्यापारियों की मांग को देखते हुए बीते 2 दिन पहले ही प्रदेश सरकार ने इस व्यवस्था को बदलते हुए लॉकडाउन शनिवार और रविवार की जगह सोमवार और मंगलवार कर दिया था परंतु अब अनलॉक 4 की नई गाइडलाइन आने के पश्चात प्रदेश सरकार ने इन दो दिनों के लॉक डाउन को भी वापस ले लिया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।