ओलंपिक खिलाड़ियों पर मेहरबान हरियाणा सरकार: चौथे स्थान पर रहने वालों को भी मिलेंगे 50 लाख रुपए

Haryana-government sachkahoon

ओलंपिक में हिस्सा लेने वालों को 10 लाख रुपए नकद का इनाम

सच कहूँ/अनिल कक्कड़, चंडीगढ़। हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार ने ओलंपिक में गए खिलाड़ियों के लिए शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया। सरकार ने चौथे स्थान पर रहने वाले हरियाणा से संबंधित सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा की है। सरकार उन खिलाड़ियों को इनाम तो देगी ही जिन्होंने मेडल जीता है लेकिन अब सरकार ने उन खिलाड़ियों को भी भारी भरकम राशि देने की घोषणा की है जो खिलाड़ी मेडल नहीं पाए हैं।

इस बाबत प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार गोल्ड मेडल जीतने वाले को 6 करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल पाने वाले खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 2.5 करोड़ रुपये देती है लेकिन पहली बार सरकार अब गेम में चौथे स्थान पाने वाले खिलाड़ी को 50-50 लाख रुपये देगी। इससे पहले सरकार ने टोक्यो ओलंपिक गेम में सेमीफाइनल तक पहुंचकर इतिहास रचने वाली महिला हॉकी टीम में शामिल प्रदेश की नौ महिला खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देने का ऐलान किया था।

जो नहीं जीतें, उनका भी बढ़ाया हौंसला

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जो खिलाड़ी ओलंपिक में जीत नहीं पाए हैं। उन्हें 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे। बता दें कि गत दिवस भारतीय हॉकी टीम के दो खिलाड़ियों के लिए अढ़ाई-अढ़ाई करोड़ एवं रेसलर रवि दहिया को 4 करोड़ रुपए व प्लॉट देने का ऐलान सरकार ने किया था। वहीं अन्य राज्यों से संबंधित खिलाड़ियों को राज्य सरकारें नियमानुसार नकद इनाम देने की बात कर रही हैं। जिसमें पंजाब सरकार ने हॉकी खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ देने का ऐलान किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।