हरियाणा सरकार ने एचटेट की वैधता 5 से बढ़ाकर 7 वर्ष की

HTET

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने प्रदेश के एचटेट धारकों को बड़ी राहत देते हुए एचटेट की वैधता पाँच वर्ष से बढ़ा कर सात वर्ष कर दी है। सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार एचटेट की वैधता बढ़ा कर सात साल कर दी गयी है, जो कि पूर्व में पाँच वर्ष के लिए ही वैध थी। पुराने आदेश सरकार द्वारा 15 जुलाई 2011 और 21 जुलाई 2011 को जारी हुए थे, जिसमें एचटेट की वैधता 5 वर्ष के लिए निर्धारित की गई थी। जिसके बाद अब सरकार ने पाँच वर्ष की वैधता को दो वर्ष के लिए बढ़ाकर सात वर्ष कर दिया है।

अब नौकरियों में कब होगा इजाफा (HTET)

  • वहीं सरकार द्वारा बढ़ाई गई एचटेट की वैधता का एचटेट पात्रों ने स्वागत किया है।
  • वहीं उनका कहना है कि वैधता बढ़ाने की माँग लम्बे समय से की जा रही थी, अच्छा है
  •  सरकार ने देर से ही सही लेकिन माँग स्वीकारी तो सही।
  • वहीं उन्होंने कहा कि बाद सरकार को अब एचटेट पात्रों के लिए नौकरियों में भी इजाफा करे।
  • जहां-जहां रिक्तियां अभी भी बड़े स्तर पर हैं, उन्हें जल्द भरा जाए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।