75 साल पुराना पेड़ है तो करें आवेदन, मिलेगी पैंशन: डीसी

Haryan News
हरियाणा सरकार ने 75 साल पुराने पेड़ों की देख-रेख करने वालों के लिए पैंशन योजना की शुरुआत की है।

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाणा सरकार ने 75 साल पुराने पेड़ों की देख-रेख करने वालों के लिए पैंशन योजना (Pension Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना का नाम हरियाणा प्राण वायु देवता पैंशन है। जिला में यदि किसी व्यक्ति के घर या स्वयं की जमीन पर 75 साल या इससे पुराना पेड़ है तो वे अपने जिले के वन विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं। Haryan News

डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि इस योजना के तहत 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेड़ों को 2500 रुपए वार्षिक पैंशन दी जाएगी। इसके बाद एक समिति द्वारा उस आवेदन का आंकलन किया जाएगा। सत्यापन उपरांत सभी शर्तें पूरी पाई जाती हैं तो लाभार्थी व्यक्ति को पेड़ों से मिलने वाली पैंशन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्राण वायु देवता पैंशन योजना सरकार की ओर से पुराने पेड़ों की रक्षा और संरक्षण के लिए लागू की गई है। Haryan News

उन्होंने बताया कि पुराने पेड़ों की पहचान के लिए वन विभाग ने सर्वे कराया था। पुराने पेड़ों के रख-रखाव के लिए प्रति पेड़ पैंशन के रूप में 2500 रुपए दिए जाएंगे। यह राशि इन पेड़ों को और आगे बढऩे और लोगों को ताजा ऑक्सीजन प्रदान करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए दी जाएगी। पेड़ के लिए मिलने वाली पैंशन की राशि पेड़ के मालिक के बैंक खाते में भेज दी जाएगी। Haryan News

यह भी पढ़ें:– नशीली गोलियों सहित दो ट्रक चोर गिरफ्तार