Haryana Election News: हरियाणा चुनाव में कैसा है माहौल? कार्यवाहक सीएम सैनी का बड़ा दाव

Haryana Election News
Haryana Election News हरियाणा चुनाव में कैसा है माहौल? कार्यवाहक सीएम सैनी का बड़ा दाव

Haryana Election News: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गढ़ी सांपला किलोई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी मंजू हुड्डा के समर्थन में आयोजित विशाल जन आशीर्वाद रैली में जनता से अपना समर्थन और आशीर्वाद देने की अपील की। सैनी ने कहा कि चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है और हरियाणा की जनता ने तय कर लिया है कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी। उन्होंने कहा की किलोई में भाजपा प्रत्याशी के जीतने के बाद किलोई के विकास के लिए जितना भी बजट आवश्यक होगा, वह दिया जाएगा और विकास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए जाएंगे।

उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपना झूठपत्र जनता के सामने रखा था। यही घोषणा पत्र कांग्रेस ने हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक में भी उतारा था और वहां जनता से झूठे वादे किए थे, लेकिन उन वादों को पूरा करने के बजाय बिजली की कीमतें बढ़ा दीं, महिलाओं को एक पैसा भी नहीं दिया और युवाओं को एक नौकरी भी नहीं दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी चादर से ज्यादा पैर पसार लिए थे इसीलिए उनकी चादर अब फट चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के विधायक कहते हैं कि बिना भ्रष्टाचार के सरकार नहीं चलती और चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के नेता सबसे पहले अपना और अपने रिश्तेदारों का घर भरेंगे। सैनी ने कहा कि आठ अक्टूबर को जनता कांग्रेस को आइना देखाने वाली है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि गांधी हरियाणा में पर्यटन करने के लिए आए हैं। भाजपा की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में राज्य की सड़कों का विकास किया है, इसलिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हरियाणा में आज रोड शो कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here