तेजाखेड़ा फार्म हाउस में रहते हैं अभय सिंह चौटाला (ED raids)
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला के फार्म हाउस पर आज ईडी की टीम ने (ED raids) छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवानों ने फार्म हाउस के चारों तरफ से घेर रखा है और जांच की जा रही है। यहां पर फार्म हाउस के बाद ईडी ने नोटिस भी लगवा दिया है, वहीं इस पूरी टीम का नेतृत्व नरेश कुमार कर रहे हैं। तेजाखेड़ा फार्म हाउस के बाहर लगाए गए नोटिस में साफ लिखा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के नाम की जमीन और संपत्ति को अटैच किया जा रहा है। आपको बता दें कि तेजाखेड़ा फार्म हाउस का काफी संपत्ति पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के नाम पर है। बता दें कि डबवाली के पास तेजाखेड़ा गांव में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का फार्म हाउस बना हुआ है।
- इसमें फिलहाल ओपी चौटाला के छोटे बेटे अभय सिंह चौटाला रहते हैं।
- वहीं छापेमारी के दौरान मीडिया कर्मियों को भी दूर रखा गया है।
- बताया जा रहा है कि इससे पहले चौटाला परिवार से उनकी संपत्ति का विवरण ईडी की तरफ से मांगा गया था
- उनके डबवाली और अन्य गांव में जमीन और बिल्डिंग की जानकारी मांगी गई थी।
- जिसके बाद अब चौटाला फार्म हाउस पर यह छापेमारी की गई है।
- आज सुबह ही चंडीगढ़ और दिल्ली की ईडी दफ्तर की टीम सीआरपीएफ की गाड़ियों के साथ पहुंची है।
ईडी ने इन संपत्तियों की जानकारी मांगी थी
- सिरसा जिले के डबवाली में चौटाला मार्ग पर 14 कनाल जमीन पर आबकारी एवं कराधान विभाग का कार्यालय चल रहा है। ईडी ने पंजीकरण संख्या का जिक्र करते हुए रिपोर्ट तलब की थी। ईडी ने पंजीकरण के आधार पर इस भवन की कीमत 10 लाख 36 हजार 050 रुपये दर्शाई है।
- सिरसा में सूरज सिनेमा के सामने डबवाली रोड पर शिवाजी कालोनी में 590 स्कवेयर यार्ड का व्यवसायिक भवन है। वर्ष 2004 में जिसकी कीमत 5.41 लाख रुपये थी।
- डबवाली में चौटाला मार्ग पर स्थित बिल्डिंग में कर्ण आॅटो मोबाइल के नाम से बाइक एजेंसी चल रही है।
- गांव शेरगढ़ में 6 कनाल 4 मरला जमीन है।
- डबवाली में चौटाला मार्ग पर बिल्डिंग में डीपीएआरडी बैंक लिमिटेड की शाखा चल रही है।
- इसके साथ ही गांव चौटाला में जमीन का विवरण भी मांगा गया था।
- गांव अबूबशहर स्थित अबूब फार्म हाऊस से संबंधित रिकॉर्ड मांगा गयाथा।
- गांव तेजाखेड़ा स्थित हाऊस नं. 103/2 भी चौटाला परिवार का है। बताया जाता है कि आज इसी पर कार्रवाई की गई है।
- नई मंडी डबवाली में स्थित 750 यार्ड एरिया का विवरण मांगा गया।
- गांव तेजाखेड़ा में चार कनाल जमीन सहित गांव शेरगढ़ में 8 कनाल 13.15 मरला कृषि योग्य भूमि की जानकारी मांगी गई थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।