अब सुबह 7 से 12 बजे तक लगेंगे स्कूल | School Timing Change
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Haryana School Timing Change: उत्तर भारत के राज्यों विशेष कर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली में गर्मी के कहर को देखते हुए हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों का समय बदल दिया है। हरियाणा के अब सभी सरकारी व निजी स्कूल सुबह 7:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक खुलेंगे। वहीं दूसरी शिफ्ट में लगने वाले स्कूलों की छुट्टी 11:45 पट हो जाएगी। शिक्षा विभाग का यह शेड्यूल 31 मई तक जारी रहेगा। School Timing Change
इसके साथ ही हरियाणा के शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियों का भी ऐलान कर दिया है। हरियाणा के सभी सरकारी है निजी स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक अवकाश रहेगा। हरियाणा सरकार व हरियाणा के शिक्षा विभाग ने यह फैसला भारत मौसम विभाग के नवीनतम मौसम बुलेटिन को देखते हुए लिया है, क्योंकि हरियाणा प्रदेश में अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। इस दौरान हीट वेव्स चलेगी। अधिकतम पारा अगले 5 दिनों तक 46 से 47 डिग्री तक जा सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। भारत मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र ने पूरे हरियाणा के इलाके के लिए हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि अब धीरे-धीरे गर्मी अपने पीक पर आएगी। आगामी 5 दिनों तक हीट वेव का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर सीवीयर हीट वेव की स्थिति भी बन सकती है। School Timing Change
यह भी पढ़ें:– Congress: कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्माचारी के गन्नौर रोड़ शो में उमड़ा लोगों का हुजूम