‘सफाई महाभियान यज्ञ में हर नागरिक डाले आहुति’
-
शिरोमणि संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में 13 से हरियाणा में शुरू होगा महाभियान
सच कहूँ/विजय शर्मा, करनाल। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली(Devendra Babli) ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को शहर जैसी सुविधाएं मिले इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आम जनता का सहयोग लेकर स्वच्छता की मुहिम को और गति प्रदान करें। ग्रामीण आंचल में सार्वजनिक भवनों का नवीनीकरण करवाएं तथा शौचालयों का रख-रखाव सही तरीके से करवाना सुनिश्चित करें। पंचायत विभाग की ओर से शिरोमणि संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में 13 फरवरी से प्रदेश में सफाई महाभियान चलाया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए लोगों को जागरूक करें। मंत्री देवेन्द्र बबली करनाल में अपने प्रथम आगमन के दौरान बुधवार को लोक निर्माण विभाग के सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक लेने के उपरांत मीडिया से रूबरू हो रहे थे।
विकास के प्रस्ताव भेजो, जल्द करवाएं जाएंगे पास
मंत्री देवेन्द्र बबली ने बैठक मेंक विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की मूलभूत जरूरतों से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं, किसी भी कार्य को अधूरा न रहने दें। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है, अधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता विकास कार्यों का प्रस्ताव सरकार के पास भेजें, उन्हें जल्द पूरा करवाया जाएगा। मंत्री ने समीक्षा के दौरान यह भी कहा कि कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं पर भी बल दिया जाए ताकि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए।
ग्रामीण आजीविका मिशन में करनाल प्रदेश में अव्वल: डीसी
समीक्षा के दौरान उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीण आजीविका मिशन के दौरान करनाल जिला पिछले कईं वर्षों से प्रदेश में अग्रणी है, निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक महिलाओं को जोड़कर उनको स्वावलंबी बनाने का कार्य किया है जिसकी सराहना प्रदेश स्तर पर हो चुकी है। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. सुशील मलिक ने मनरेगा, एमपी लैड, विधायक आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना इत्यादि प्रमुख योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
निकासी के समाधान में फाईव पोंड की अहम भूमिका
मंत्री देवेन्द्र बबली(Devendra Babli) ने करनाल पहुंचने से पहले नीलोखेड़ी हल्के के गांव सुल्तानपुर में पहुंचकर फाईव पोंड (तालाब), सामुदायिक केन्द्र तथा पार्क का निरीक्षण किया। मंत्री ने फाईव पोंड को देखकर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी के स्थाई समाधान में तालाबों का अहम योगदान है, बशर्ते उनका सही तरीके से रख-रखाव किया जाए। इतना ही नहीं तालाबों के गंदे पानी को ट्रीटमेंट करके सिंचाई के कार्य तथा भू-जल रिचार्ज में भी प्रयोग लाया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में तालाबों के किनारे पौधारोपण करके वातावरण को स्वच्छ बनाएं।
न्यायालय के निर्णय के बाद पंचायत चुनाव के लिए हम तैयार
मंत्री देवेन्द्र बबली(Devendra Babli) ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है, जैसे ही न्यायालय का निर्णय आएगा, तुरंत चुनाव करवा दिए जाएंगे, सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।