सैल्यूट ! डिप्टी स्पीकर साहब ने मीडिया को दिया करारा जबाव

Haryana Deputy Speaker Ranbir Gangwa

जब भी कहीं प्राकृति आपदा आ जाए तो सबसे पहले शाह सतनाम
जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार खड़े मिलते हैं: डिप्टी स्पीकर  गंगवा

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा प्रदेश के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा (Haryana Deputy Speaker Ranbir Gangwa) ने डेरा सच्चा सौदा को सैल्यूट करते हुए और मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का करारा जवाब देते हुए कहा कि मैं जन्म से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ हूँ और मुझे इस बात का गर्व भी है कि मैैं ऐसी विचारधारा से जुड़ा हूँ, जो लगातार मानवता की सेवा करने का काम करती है। चाहे वो दीन दुखियों की सेवा करने की बात हो, या कहीं भी भूकंप की बात हो। उन्होंने कहा कि जब भी कहीं प्राकृति आपदा आ जाए तो सबसे पहले आपको शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार खड़े मिलेंगे। इतना ही नहीं गुजरात में जब भूकंप आया, चाहे उनको पुन:स्थापित करने की बात हो या राहत पहुंचाने की, डेरा सच्चा सौदा ने अनेक इंसानियत के कार्य किये हैं।

पूज्य गुरु जी की प्ररेणा से लोगों ने छोड़ा नशा

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि आज नशा जिस तरह से फैल रहा है, उस नशे को रोकने में
डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि मैं आपको, हजारों, लाखों लोग ऐसे बता सकता हूँ जो शराब पीते थे, नशा करते थे, लेकिन पूज्य गुरु जी प्ररेणा से उन्होंने ये सब छोड़ दिया और मानवता की सेवा में लग गए।

ये भी पढ़ें:-नशे का बढ़ना देश के लिए गंभीर समस्या : पूज्य गुरु जी

धर्म और पॉलिटिक्स एक अलग-अलग चीज: डिप्टी स्पीकर

हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने पत्रकारों के एक सवाल के जबाव में कहा कि रही बात धर्म की तो, धर्म और पॉलिटिक्स एक अलग-अलग चीज है। आप किस धर्म को मानते हैं? आप किस मंदिर में जाते हैं? मैंने तो आपसे नहीं पूछा? ना मैं पूछता, वो आपकी अपनी आस्था है, तो उसके अंदर कोई सवाल उठाना या करना, वो गलत है। डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के कितने कार्य करता है ये भी आप सब लोगों को पता है।

मेरी जो आस्था है वो आज भी डेरा सच्चा सौदा के प्रति बरकरार

गंगवा ने कहा कि सजा देना फैसला सुनाना ये कोर्ट का काम है, मेरा काम नहीं है। मैं कौन होता हूँ फैसला करने वाला। कानून अपना करता है और सरकार अपना काम करती है। गंगवा ने कहा कि हमने कहीं फैसले देखे हैं, जिसमें सजा होती है, लेकिन उपरली कोर्ट में न्याय भी मिलता है। तो ये कोर्ट का काम है, मेरा या सरकार का नहीं। लेकिन मेरी जो आस्था है वो डेरा सच्चा सौदा के प्रति बरकरार है। जो विचारधारा है, जो मानवता भलाई के कार्य हैं, उसमें मेरा पहले भी विश्वास था और आज भी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

1 COMMENT

Comments are closed.