Haryana DA Hike: हरियाणा के सीएम सैनी ने कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता

Haryana DA Hike
Haryana DA Hike: हरियाणा के सीएम सैनी ने कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता

Haryana DA Hike: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को अक्टूबर माह का वेतन, भत्ते और पेंशन 30 अक्टूबर को देने का निर्णय लिया है। यह जानकारी एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय दीवाली और हरियाणा दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर और एक नवंबर को पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाशों के मद्देनजर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बताया कि सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और पेंशन वितरण एजेंसियों को सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

हरियाणा को शिक्षा क्षेत्र में प्रथम बनाने का प्रयास

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा के स्तर में हरियाणा देश में तीसरे स्थान पर है। हमारा प्रयास रहेगा कि शिक्षा स्तर में प्रदेश प्रथम स्थान पर रहे। ढांडा ने कहा कि इसी के तहत चरणबद्ध तरीके से सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में संसाधनों को बढ़ाया जायेगा। निजी शिक्षण संस्थानों की तुलना में हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों का शिक्षा स्तर काफी ऊंचा है। निजी स्कूलों की बजाय अभिभावकों का रुझान अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने का हो, इसके लिये हम योजनायें बनायेंगे और शिक्षा के स्तर में और सुधार करायेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसमें नयी शिक्षा नीति 2020 को वर्ष 2025 तक लागू करने का निर्णय लिया है, जबकि भारत सरकार ने राज्यों को इसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक दिया है। इसके अलावा तकनीकी शिक्षा का भी उद्योगों की मांग के अनुसार विस्तार किया जायेगा। इसके लिये औद्योगिक संस्थानों से पहले भी समझौते हुये हैं और भविष्य में भी इन्हें बढ़ाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here