हरियाणा: कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान होंगे प्रोटेम स्पीकर, 4 नवंबर को लेंगे शपथ

Protem Speaker

 सबसे बुजुर्ग विधायक हैं रघुबीर कादियान (Protem Speaker)

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)।  हरियाणा में 14वीं विधानसभा का सत्र 4 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। (Protem Speaker) इसी के मद्देनजर कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य राजभवन में 4 नवंबर को रघुबीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर की पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे। 75 वर्षीय कादियान बेरी से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। 14वीं विधानसभा के सबसे बुजुर्ग विधायक हैं। दूसरे नंबर पर नारनौंद से जजपा विधायक रामकुमार गौतम आते हैं, जो 73 साल के हैं। गौरतलब है कि इससे पहले रघुबीर कादियान 2014 में भी प्रोटेम स्पीकर रह चुके हैं। जब विधायकों की शपथ हो जाती है तो उसके बाद यह सभी विधानसभा स्पीकर का चुनाव करते हैं। संसदीय परंपरा के मुताबिक राज्यपाल सदन में वरिष्ठतम सदस्यों में से किसी एक को प्रोटेम स्पीकर के लिए चुनते हैं।

क्या होता है प्रोटेम स्पीकर

  • प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति राज्यपाल करता है और इसकी नियुक्ति आमतौर पर तब तक के लिए होती है
  • जब तक विधानसभा अपना स्थायी विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) नहीं चुन लेती।
  • प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाता है

और शपथ ग्रहण का पूरा कार्यक्रम इन्हीं की देखरेख में होता है। विधानसभा में जब तक विधायक शपथ नहीं ले लेते, तब तक उनको विधानसभा का हिस्सा नहीं माना जाता। सबसे पहले विधायक को शपथ दिलाई जाती है। जब विधायकों की शपथ हो जाती है तो उसके बाद यह सभी विधानसभा स्पीकर का चुनाव करते हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।