भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत्त हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ से जुड़े कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन की कड़ी में रविवार को प्रदेश भर के सभी पक्ष व विपक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा। इसी कड़ी में भिवानी में भी हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के कर्मचारियों ने विधायक घनश्याम सर्राफ व विधायक किरण चौधरी के माध्यम से सीएम के नाम मांगपत्र सौंपा तथा अपने भविष्य से जुड़ी विभिन्न मांगें उठाई।
9 को मुख्यमंत्री आवास पंचकूला तक निकालेंगे पैदल यात्रा: कौशिक | Bhiwani News
जानकारी देते हुए भिवानी जिला के कार्यकारी अध्यक्ष पवन कुमार कौशिक ने बताया कि वे डिट्स का केंद्रीयकरण करते हुए बजट का प्रावधान किए जाने, सभी कार्यरत कर्मचारियों के पद सर्जित किए जाने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम में भेजे गए कर्मचारियों को वापस डिटस इसमें शामिल किए जाने, 58 साल तक सेवा सुरक्षा प्रदान किए जाने, पद के अनुसार समान काम समान वेतन दिए जाने, सरकार रेगुलेशन एक्ट लेकर आती है तो डीट्स को शामिल करते हुए रेगुलर किए जाने की मांग को लेकर संघर्षरत्त है। लेकिन प्रदेश सरकार उनकी मांग मानना तो दूर सुनने तक को तैयार नहीं है।
जिसके चलते कर्मचारियों में रोष है तथा उन्होंने 26 व 27 नवंबर को प्रदेश के पक्ष व विपक्ष के सभी विधायकों को मांगपत्र सौंपे जाने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अब भी नहीं चेती तो 9 दिसंबर को शाहबाद से पंचकूला तक पैदल यात्रा निकालते हुए मांग उठाई जाएगी। उसके बाद भी सरकार ने कोई सकारात्मक रूख्र नहीं दिखाया तो वे अपना आंदोलन तेज करने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह ने विधायक घनश्याम सर्राफ से मांग की कि वे उनकी मांगों बार मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर उन्हे जल्द से जल्द पूरी करवाएं, ताकि कर्मचारियों के समक्ष आने वाली समस्याएं जल्द दूर हो सकें। इस मौके पर जिला मंत्री गुरदीप, मुकेश सिहाग, ललित, सुनील, प्रदीप, अरूण सोनी भी साथ रहे। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– लाखों कुर्बानियों के बाद मिले देश को स्वतंत्रता व संविधान: भूपेन्द्र हुड्डा