Kisan Andolan News: किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के सीएम सैनी ने मीडिया के सामने किया ये बड़ा दावा

Kisan Andolan News
Kisan Andolan News: किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के सीएम सैनी ने मीडिया के सामने किया ये बड़ा दावा

Kisan Andolan News: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज) फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के कानून और अन्य मांगों को लेकर किसानों के ‘दिल्ली कूच’ के दौरान शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा सीमा पर हरियाणा पुलिस के आँसू गैस के गोले दागने से कई किसानों के घायल होने और कूच को वहीं रोक देने के बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को किसानों से बात करनी चाहिए।

सैनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को वहाँ जाकर किसानों से बात करनी चाहिए और कोई समस्याएं हैं, तो सुननी चाहिए। उन्होंने यह दावा किया कि हरियाणा में वह किसानों कई सारी फसलें एमएसपी खरीद रहे हैं। सैनी ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है और जो काम मोदी सरकार ने किया है, किसी ने नहीं किया।