Delhi Election 2025: दिल्ली में हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने केजरीवाल सरकार के लिए किया ये बड़ा ऐलान

Delhi Election 2025
Delhi Election 2025: दिल्ली में हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने केजरीवाल सरकार के लिए किया ये बड़ा ऐलान

दिल्ली, (एजेंसी)। आज शनिवार सुबह को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी पूनम भारद्वाज के समर्थन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यानि दिल्ली की ‘आप-दा सरकार’ को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पूनम भारद्वाज को भारी मतों से जिताएं। Delhi Election 2025

केजरीवाल का सूपड़ा साफ करने का मन बना चुकी है जनता

सैनी ने केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज मैं लोहार समुदाय के बीच गया था। यह एक गरीब समुदाय है। इस समुदाय ने देश के विकास में अहम योगदान दिया है। लेकिन, केजरीवाल ने इनकी ऐसी हालत कर दी है कि इन्हें पीने का स्वच्छ पानी भी नहीं मिल रहा है, लेकिन अब दिल्ली की जनता ने केजरीवाल का सूपड़ा साफ करने का मन बना लिया है। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में बजट को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट पेश किया। मैं इसकी तारीफ करता हूं। इस बजट में समाज के सभी वर्गों के विकास की पूरी रूपरेखा है। इसमें सभी लोगों के हितों का ध्यान रखा गया है।

वहीं, उन्होंने कहा कि इस बजट के जरिए हरियाणा के किसानों के लिए भी विकास का मार्ग प्रशस्त किया गया है। किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किए जाने का निर्णय लिया गया है। किसानों को कम ब्याज पर कर्ज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इस बजट से छोटे व्यापारियों को भी मजबूती मिलेगी, जिसकी मैं प्रशंसा करता हूं। इस बजट से आने वाले दिनों में नए उद्योग लगेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने बजट के जरिए आय की सीमा में बदलाव किया है। इसकी मैं प्रशंसा करता हूं। अब 12 लाख रुपये तक किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा। पहले इसकी सीमा साज लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है। Delhi Election 2025

Honesty: बेशकीमती सोना भी नहीं डिगा सका डेरा श्रद्धालु का ईमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here