Rajasthan Election 2023: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar) ने दावा करते हुए कहा है कि इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी। कुर्सी छिनने के दर से राजस्थान सीएम अशोक गहलोत की नींद उड़ जाएगी। आम नागरिक का भारतीय जनता पार्टी के प्रति उत्साह सडक़ों पर नजर आ रहा है। हनुमानगढ़ विधानसभा सीट तो भाजपा जीतेगी ही हनुमानगढ़ जिले की अन्य अधिकतर सीटों पर भी भाजपा का कब्जा होगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमित सहू के समर्थन में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर टाउन शहर में निकाले गए रोड शो में शामिल हुए भाजपा के स्टार प्रचारक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह बात मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कही। Hanumangarh News
राजस्थान की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए किए जाएंगे नए कार्य : खट्टर
खट्टर ने कहा कि केन्द्र व हरियाणा में भाजपा की सरकार है। अब निश्चित रूप से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी। जब सब इलाके में एक विचार के लोग होते हैं तो वे परस्पर एक-दूसरे की कठिनाइयों को समझते हैं। वे उस कठिनाई को दूर करने का रास्ता निकालते हैं। उसी तरह राजस्थान की कानून व्यवस्था, नशा, सिंचाई पानी की समस्या दूर की जाएगी। हरियाणा की मंडियों की तरह राजस्थान में भी व्यवस्थाएं बनेंगी। किसान को अपनी कृषि जिन्स दूसरे राज्यों में बेचने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। सीधे किसान के खाते में भुगतान होगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में 14 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है। जबकि राजस्थान में 2 या 3 फसलें एमएसपी पर खरीदी जाती हैं। राजस्थान में भी भाजपा की सरकार बनाने के बाद हरियाणा की तरह अन्य फसलों की भी एमएसपी पर खरीद की जाएगी। खट्टर ने बताया कि हरियाणा में बुजुर्गों को पूरे देश में सबसे अधिक तीन हजार रुपए पेंशन दी जा रही है। फिर भी हरियाणा प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत है। राजस्थान की भी आर्थिक स्थिति और मजबूत करने के लिए नए-नए काम किए जाएंगे। Hanumangarh News
राजस्थान के साथ हरियाणा भी परेशान : खट्टर
पंजाब-हरियाणा सरकार की ओर से सिंचाई पानी नहीं देने के सवाल के जवाब में खट्टर का कहना था कि हरियाणा ने कभी सिंचाई पानी देने के लिए मना नहीं किया। क्योंकि पानी का स्त्रोत पंजाब का है। भाखड़ा का पानी पंजाब से आता है। उससे राजस्थान के साथ हरियाणा भी परेशान है। हमारी सहमति हथनीकुंड से पानी देने की है। वहां से राजस्थान के लोग चैनल बनाकर पानी लाने की मांग कर रहे हैं। उस बात को स्वीकार किया है कि हरियाणा हथनीकुंड से पूरा पानी देगा। हथनीकुंड पर नया बैराज बनाया जा रहा है। राजस्थान के लोग अपना चैनल बना रहे हैं। इससे अलवर क्षेत्र को लाभ होगा। खट्टर के अनुसार पानी को लेकर राजस्थान के साथ हरियाणा का अच्छा तालमेल है। Hanumangarh News
अरोड़वंश समाज ने किया खट्टर का स्वागत
हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने हनुमानगढ़ आकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का न सिर्फ उत्साह बढ़ाया बल्कि थर्ड फ्रंट की तरफ बढ़ रहे अरोड़वंश समाज को भी रोकने का प्रयास किया। रोड शो से पहले टाउन की अरोड़वंश धर्मशाला में अरोड़वंश समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का स्वागत किया गया। समाज के डॉ. बीके चावला, अशोक नारंग, अश्विनी नारंग सहित अन्य ने सीएम खट्टर को पगड़ी, फूलों की बड़ी माला पहनाई।
इस मौके पर अपने संबोधन में खट्टर ने अरोड़वंश समाज को पुरुषार्थी व मेहनती समाज बताते हुए कहा कि अरोड़वंश समाज वे विभाजन का दंश झेला है। वे स्वयं अरोड़वंश समाज से हैं। इसलिए उन्हें वह पीड़ा याद है। लेकिन समाज में देश के प्रति मन में भाव है। खट्टर ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहे केन्द्र में है या प्रदेशों में है, देश को पहले सामने रखा जाता है। यही संदेश उनका अरोड़वंश समाज को है कि वे जाति-पाति से ऊपर उठकर देश-प्रदेश के हित में वोट डालें।
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमित सहू के समर्थन में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर टाउन शहर में निकाले गए रोड शो में भाजपा के स्टार प्रचारक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल हुए। हनुमानगढ़ टाउन स्थित अरोड़वंश धर्मशाला के सामने से उन्होंने शहर में रोड शो किया और बीजेपी प्रत्याशी अमित सहू के लिए जन समर्थन जुटाया। रोड शो अरोड़वंश धर्मशाला से शुरू हुआ। रोड शो में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा भाजपा प्रत्याशी अमित सहू, पूर्व कैबिनेट मंत्री अमित सहू, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक एक रथनुमा वाहन पर सवार रहे। रोड शो अरोड़वंश धर्मशाला से रवाना हुआ जो शहर के मुख्य-मुख्य मार्गों से होते हुए निकला। धान मंडी में रोड शो का विसर्जन हुआ।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी अमित सहू को विजयी बनाने का आह्वान किया। वाल्मीकि चौक, लालाजी चौक, हिसारिया मार्केट, जाहिर हुसैन पार्क, इंदिरा चौक आदि पर खट्टर का स्वागत किया गया। हालांकि वे एक बार भी रथ से नीचे नहीं उतरे बल्कि रथ के उपर से ही माला स्वीकार करते रहे, अभिवादन करते रहे। इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ने प्रत्याशी अमित सहू के पिता और पूर्व कैनिबेट मंत्री डॉ. रामप्रताप के साथ अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि डॉ. रामप्रताप जब राजस्थान के सिंचाई मंत्री थे तब हरियाणा में सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी उनके पास थी। उन्होंने और डॉ. रामप्रताप ने मिलकर हरियाणा और राजस्थान की सिंचाई संबंधी समस्याओं के समाधान के काफी प्रयास किए थे। Hanumangarh News
हनुमानगढ़ की सीट भी भाजपा के खाते में होनी चाहिए
इस मौके पर हुई सभा में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हनुमानगढ़ और हरियाणा के बीच बेटी-रोटी का रिश्ता है। हमारे हित एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसलिए हमारे बीच मधुर संबंध हैं। राजस्थान में बीजेपी सरकार बनाने की जरूरत है। इसके लिए हनुमानगढ़ की सीट भी भाजपा के खाते में होनी चाहिए। खट्टर ने किसानों से जुड़ी बातें भी कीं। बकौल खट्टर, ह्यहरियाणा में हम किसानों की पूरी परवाह करते हैं। सभी फसलों पर एमएसपी देते हैं लेकिन राजस्थान में सरकार ऐसा नहीं करती। इसलिए यहां के किसानों को हरियाणा जाकर फसल बेचनी पड़ती है।
राजस्थान में बीजेपी की सरकार आई तो वे यहां के किसानों को भी यह सुविधा दिलाने का प्रयास करेंगे।ह्ण खास बात है कि सभा में खट्टर के अलावा पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, डॉ. सुमन चावला और प्रत्याशी अमित सहू को ही संबोधित करने का मौका मिला। वक्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने पर जोर दिया। रोड शो में काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– PM Kisan : किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम किसान निधि की 15वीं क़िस्त जारी