Haryana Roadways: हरियाणा सीएम ने दी इस रूट के यात्रियों को नई बस की सौगात

Haryana Roadways
Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने इस रूट के यात्रियों के लिए शुरू की नई बस

खुशी में ग्रामीणों ने बांटे लड्डू व मुख्यमंत्री का जताया आभार | Haryana Roadways

नारायणगढ़ (सच कहूँ/सुरजीत कुराली)। बधौली वाया कुराली से चण्डीगढ़ के लिए बस सेवा सुविधा मिलने पर ग्रामीणों ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया। कुराली के कार्तिक राणा मोमनपुर, मनीष सैनी, विनोद प्रजापति, सुभाश चन्द मेहता, जसबीर सिंह, नरेष कुमार, अनिल कुमार, अकाश व राजू सैनी सहित सैंकड़ोंं ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें तथा उनके बच्चों को सुबह के समय पंचकूला, चण्डीगढ़, बागवाली आदि संस्थानों में पढ़ाई व नौकरी के लिए जाना पड़ता था परन्तु बस का समय ना होने के कारण बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। Haryana Roadways

कार्तिक राणा मोमनपुर की अगुवाई में ग्रामीण मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिले तथा उनके गांव से चण्डीगढ़ के लिए बस सुविधा प्रदान करने की गुहार लगाई, जो कि सीएम सैनी ने तुरन्त जीएम अम्बाला को आदेश जारी कर बस सेवा शुरू करवाई। अब यह बस सुबह 6:40 पर बधौली से चण्डीगढ़ के लिए रवाना होगी तथा वापसी का समय सांय 5:30 बजे रहेगा। जैसे ही बस कुराली पहुंची तो ग्रामीणों ने चालक-परिचालक का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया तथा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व जीमएम का तहेदिल से धन्यवाद किया। Haryana Roadways

Kurukshetra: कुरूक्षेत्र की इस बेटी ने गाड़े ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में जीत के झंडे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here