Haryana CM Disburses Compensation: हरियाणा सरकार की किसानों को बड़ी राहत! खातों में पहुँचाया 135 करोड़

Haryana News
Haryana CM Disburses Compensation: हरियाणा सरकार की किसानों को बड़ी राहत! खातों में पहुँचाया 135 करोड़

Haryana CM Disburses Compensation: भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश दुहन)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवाओं को सशक्त व मजबूत करने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। Haryana News

ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया जारी

मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित समारोह में ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल (E-Crop Compensation Portal) के माध्यम से रबी-2024 में क्षतिग्रस्त फसलों की 135 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि सीधे प्रदेशभर के 54,000 से ज्यादा किसानों के खातों में भेजी। साथ ही, उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना के तहत भी 3529 पात्र लाभपात्रों के खातों में 131.24 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि जारी की। 10 वर्षों के अंदर कांग्रेस की सरकार ने हरियाणा के किसानों को फसल खराबे के मुआवजे के रूप में मात्र 1100 करोड़ रुपये की राशि ही दी गई थी। जबकि पिछले साढ़े 9 वर्ष के कार्यकाल में हमारी डबल इंजन की सरकार ने 12,500 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है।

पूर्व की सरकार किसानों के साथ मजाक करती थी

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की ओर से दुष्प्रचार किया गया कि ये सरकार किसान विरोधी है, एमएसपी को खत्म कर देंगे। परन्तु अभी 2 दिन पहले ही केंद्र सरकार ने फसलों का एमएसपी बढ़ाकर किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। हरियाणा में भी डबल इंजन की सरकार 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का काम करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार किसानों के साथ मजाक करती थी।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जब मुख्यमंत्री रहे, तो उस समय किसानों को मुआवजे के नाम पर 2-2 रुपये और 5-5 रुपये के चैक भेजकर किसानों के साथ भद्दा मजाक करते थे। जबकि आज हमारी डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हुई फसल के लिए किसानों को 30, 40 और 50 हजार रुपये तक के चैक जाते हैं। इस अवसर पर सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, किरण चौधरी, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। Haryana News

शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत को मिला ये बड़ा सम्मान, एसपी ने किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here