सिद्धांत व सत्यता के साथ खड़े रहने वाले ही हमेशा जीतते हैं: सीएम मनोहर लाल
-
बोले, उपचुनाव ऐलनाबाद क्षेत्र की जनता का तय करेगा भाग्य
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। लोकतंत्र में जब चुनाव आता है तो जनता ही प्रत्याशी का भाग्य तय करती है। सिद्धांत व सत्यता के साथ खड़े रहने वाले ही हमेशा जीतते हैं। ये उपचुनाव ऐलनाबाद क्षेत्र की जनता का भाग्य तय करेगा। इसलिए आने वाली 30 अक्तूबर को वोट डालते वक्त अपने विवेक व बिना किसी डर के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कमल के सामने का बटन दबाकर विकास का मार्ग प्रशस्त करें। उक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को ऐलनाबाद हलके के गांव रंधावा में भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए कही।
मनोहरलाल ने कहा कि जब 2014 में भाजपा की सरकार बनी थी, तब उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पारदर्शी व सुशासन का दावा किया था और पिछले सात सालों में सरकार ने अपने दावे को बरकरार रखकर जनता का विश्वास जीतने का काम किया है। भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने व अन्य जनकल्याणकारी नीतियां सरकार ने लागू की हैं, स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जिसकी खुले दिल से सराहना की है। इस मौके पर उनके साथ लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक सीताराम, जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, विधायक महीपाल ढांडा, महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान, जींद के विधायक कृष्ण मिढ़ा, कुलवंत बाजीगर, ठाकुर विक्रम सिंह, जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल, अमन चोपड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।
सीएम व डिप्टी सीएम को किसानों ने दिखाए काले झंडे
ऐलनाबाद विधानसभा में 30 अक्तूबर को हो रहे उपचुनाव के आखिरी दौर में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने मैदान में उतर गए। सीएम ने जहां भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रंधावा में जनसभा को संबोधित किया तो वहीं डिप्टी सीएम ने ऐलनाबाद, पोहड़का व तरकावाली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को किसानों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री के सरसा में पहुंचने से पहले ही काफिले को किसानों ने डिंग रोड और भावदीन टोल प्लाजा पर काले झंडे दिखाए। वहीं उपमुख्यमंत्री पोहड़का गांव के कार्यक्रम में किसानों ने विरोध किया। जिसके बाद ऐलनाबाद में रोड शो के दौरान किसानों ने जगह-जगह पर उपमुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए।
पुलिस ने हिरासत में लिए किसान, बाद में छोड़ा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के काफिले के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद युवा किसान पहले ही हिसार रोड स्थित डिंग रोड के चौक पर काले झंडे लेकर खड़ा हो गया और झंडा लहराने लगा। मामले की सूचना पुलिस कर्मी को लगी तो पुलिस ने किसान को हिरासत में ले लिया और मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरने के बाद उसे छोड़ दिया। किसान को हिरासत में लेने की सूचना मिलने के बाद अन्य किसान भी थाना का घेराव करने के लिए पहुंच गए। लेकिन पुलिस की ओर से किसान को पहले ही रिहा कर दिया।
‘‘ये चुनाव गोबिंद कांडा ही नहीं लड़ रहा वे मैं भी लड़ रहा हूँ। एक बार गोबिंद कांडा को जीता दो बाकी सारी जिम्मेदारी मेरी है। इस्तीफा देने वालों को समझ लेना चाहिए कि ऐलनाबाद क्षेत्र की जनता इस्तीफा-इस्तीफा खेलने के लिए नहीं हैं। कुछ लोग सीने में सरिया डालकर घूमते हैं, उनमें इतनी अकड़ है कि उन्हें कोई आदमी दिखाई भी नहीं दे रहा है और जो दिख रहा है उसकी अनदेखी की जा रही है।
डिप्टी सीएम, दुष्यंत चौटाला, हरियाणा।
पांच साल के लिए जिसे चुना वह दो साल में धोखा देकर फिर आ गया: विधायक कांडा
ऐलनाबाद के गांधी चौक पर विधायक गोपाल कांडा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के बीस साल के युवक को विकास के मायने नहीं पता। क्योंकि उन्होंने विकास हुआ तो उसे देखा होता। हर बार लोगों को छला गया। पांच साल के लिए जिसे चुना वह दो साल में धोखा देकर फिर लोगों के बीच आ गया। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के गांवों का दौरा कर चुके हैं। पर उन्हें विकास दिखाई नहीं दिया और लोग विकास को लेकर तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोबिंद कांडा के पक्ष में मतदान करना सारी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।