खाना नहीं करना होगा शेयर, घर से लाना होगा पानी
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। कोरोना की रफ्तार थमने के बाद बच्चों की ऑफलाइन पढ़ाई ने गति पकड़ी है। अब ऑनलाइन की बजाय बच्चों की ऑफलाइन पढ़ाई होगी। जिसके तहत बुधवार से चौथी व पांचवीं कक्षा के बच्चों की कक्षाएं लगाई जाएंगी। इस दौरान कोई भी बच्चा आपस में खाना शेयर नहीं करेगा, साथ में घर से लाई गई बोत्तल का पानी ही इस्तेमाल कर सकेगा। यहां तक कि शिक्षा विभाग ने फिलहाल स्कूलों में मिड डे मिल का राशन बनाने पर भी बंदिश लगा दी है।
आगामी आदेशों तक बच्चे घर से बना हुआ खाना ही स्कूलों में लाएंगे। साथ ही शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों को सोशल डिस्टेंस के तहत क्लास में बैठकर पढ़ाई करने के निर्देश दिए है। जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने चौथी व पांचवी कक्षा के बच्चों की एक सितम्बर से क्लासें लगाए जाने के निर्देश दिए थे। बच्चों के पहुंचने से पहले शिक्षक स्कूल के कमरों को सेनिटाइज करवाया। स्कूल परिसरों की सफाई भी करवाई गई, ताकि बच्चों में किसी तरह का कोई संक्रमण न फैल सके। इसके अलावा बच्चों के बैठने की सीटों की भी सही ढंग से सफाई करवाई जा रही है।
तापमान जांचने के बाद ही मिलेगा प्रवेश
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने चौथी व पांचवी कक्षा के बच्चों को बिना तापमान जांचे स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रत्येक स्कूल में टीचर स्कूल के मुख्य गेट पर तैनात होंगे और जो भी बच्चा स्कूल में आएगा। सबसे पहले उस बच्चे के माथे का तापमान मापा जाएगा। तापमान सही मिलने पर ही बच्चे को स्कूल में प्रवेश मिलेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।