Haryana CET Exam के दौरान ड्यूटीरत कर्मचारियों को मिलेगा अतिरिक्त अवकाश

Rajasthan CET Exam
Rajasthan CET Exam: शुरू हो रही है ‘सीईटी’ परीक्षा, तीन दिन होगी

हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन ने खुशी जाहिर की | Haryana CET Exam

गुरुग्राम। सीईटी पेपर ( Haryana CET Exam) के दौरान व्यवस्था सम्भालने वाले और दोनों दिन और रात कार्य पर रहने वाले सभी कर्मचारियों को हरियाणा राज्य परिवहन गुरुग्राम डिपो के महाप्रबंधक विकास नरवाल एक अतिरिक्त अवकाश और सम्मान पत्र देने की घोषणा की है। इस निर्णय पर हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन (इंटक) के डिपो प्रधान एवं राज्य उप प्रधान संदीप दलाल ने खुशी जाहिर करते हुए भविष्य में इसी तरह से ड्यूटी करने का भरोसा दिया है।

सम्मान मिलने की बात से गुरुग्राम डिपो के सभी कर्मचारियों में बहुत ज्यादा खुशी का माहौल है। संदीप दलाल ने कहा कि खुद गुरुग्राम महाप्रबंधक विकास नरवाल दिन-रात बस स्टैंड पर मौजूद रहे। खुद भी कर्मचारियों के साथ मिलकर पेपर देने वाले बच्चों कि समस्याओं का समाधान करने में लगे रहे।

महाप्रबंधक को अपने बीच काम करते हुए देख कर सभी कर्मचारी भी दोगुने उत्साह से काम करते हुए दिखाई दिए। स्वयं महाप्रबंधक पेपर देने वालों को उनकी बसों की लोकेशन की जानकारी दे रहे थे। बीच-बीच में स्वयं माइक से अनाउन्स भी कर रहे थे कि अगर किसी को कोई भी दिक्कत आती है तो वो सीधे उनसे आकर मिलें।

विकास नरवाल के कार्य को देखते हुए उनको सम्मानित किया जाए

महाप्रबंधक द्वारा आदेश दिया गया था कि एक भी पेपर देने वाला बच्चा रहना नहीं चाहिए। ना उनको किसी तरह कि परेशानी होनी चाहिए। हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन (इंटक) एवं गुरुग्राम डिपो के सभी कर्मचारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मांग करते हैं। विकास नरवाल के कार्य को देखते हुए उनको सम्मानित किया जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।