चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दाखिला प्रक्रिया को लेकर सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) 2022 के स्नातक कार्यक्रमों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित नतीजों के बाद विश्वविद्यालय में स्नातक कार्यक्रमों में उपलब्ध 493 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया अगले चरण में पहुँच गई हैं। हकेवि में दाखिले के लिए काउंसलिंग के पंजीकरण बुधवार 21 सितंबर से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन पंजीकरण की यह प्रक्रिया आगामी 29 सितंबर तक जारी रहेगी। पंजीकरण की इस प्रक्रिया के बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके आधार पर दाखिले किए जायेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार ने प्रवेश परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें:– कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच मधु सूदन मिस्त्री से मिले शशि थरूर
दाखिला प्रक्रिया के संबंध में विश्वविद्यालय के सीयूईटी के नोडल ऑफिसर प्रो फूल सिंह ने बताया कि स्नातक कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित होने के पश्चात विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आॅनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि हकेवि में स्नातक कार्यक्रमों की कुल 493 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें दाखिले के लिए पंजीकरण आगामी 29 सितंबर, 2022 तक करवाया जा सकता है। इसके बाद 30 सितंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी तथा श्रेणीवार मेरिट लिस्ट और पहली काउंसलिंग चार अक्टूबर को होगी। डॉ फूल सिंह ने कहा कि दाखिले इच्छुक आवेदक पंजीकरण, सीटों का विवरण, फीस और अन्य दिशा-निर्देश आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।