हरियाणा ने चीन का एक लाख रेपिड टेस्ट किट का आर्डर रद्द किया

ELISA Test Kit

 कोरियाई कम्पनी आधी कीमत पर दे रही रेपिड टेस्ट किट

(Rapid Test Kit )

अम्बाला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने चीन से मंगाई जाने वाली एक लाख रेपिड टेस्ट किट का आर्डर रद्द कर इसे दक्षिण कोरियाई कम्पनी को दिया जो गुरूग्राम के मानेसर में चीन की अपेक्षा यह किट लगभग आधी कीमत पर राज्य सरकार को मुहैया करा रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि चीन को एक लाख रेपिड टेस्ट किट का आर्डर दिया था लेकिन गुरूग्राम के मानेसर स्थित दक्षिण कोरियाई कम्पनी एस.डी. बायोसेंसर यह किट सरकार को लगभग आधे दामों में मुहैया करा रही है और यह गुणवत्ता में भी बेहतर है। इसलिये चीन की कम्पनियों को दिया गया आर्डर रद्द किया गया है।

  • इससे सरकार को राजस्व की भी बचत होगी।
  • उन्होंने बताया कि कोरियाई कम्पनी को एक लाख किट का आर्डर दिया गया है।
  • जिसमें से राज्य सरकार को 25 हजार रैपिड टेस्टिंग किट मिल गई हैं।
  • इसकी प्रति किट कीमत 380 रुपए है।
  • जो चीन से आयातित किट से लगभग 400 रुपए सस्ती है।
  • यह किट यहां बनने से अब इसके लिये दूसरे देशों पर देश और प्रदेश की निर्भरता कम होगी।

उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रयासों से किट बनाने की स्वीकृति 15 दिन में ही मिल गई, जिसमें रूटीन में पांच माह तक का समय लग जाता है। क्योंकि किट निर्माण के लिये पहले नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ वायरोलॉजी, पुणे को आवेदन करना होता है तो इसके बाद भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद को जाता है तथा इसके बाद औषध महानियंत्रक से उत्पादन की स्वीकृति लेनी होती थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।