Haryana Cabinet Extension: विज व गुर्जर के साथ रणजीत चौटाला भी मंत्री बने

Haryana Cabinet Extension

सबसे वरिष्‍ठ नेता अनिल विज व कंवरपाल गुर्जर ने शपथ ली | Haryana Cabinet Extension

चंडीगढ़ एजेंसी ।  नई सरकार में नए मंत्रियों को (Haryana Cabinet Extension) शामिल करने के लिए शपथ ग्रहण समारोह शुरू हाे गया है। वरिष्‍ट भाजपा नेता अनिल विज ने सबसे पहले शपथ ग्रहण किया। उन्‍होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गाेपनीयता की शपथ ली। इसके बाद पूर्व विधानसभा स्‍पीकर कंवरपाल गुर्जर ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद मूलचंद शर्मा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। चौथे स्‍थान पर निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण किया। इसके बाद भाजपा के विधायक जयप्रकाश (जेपी) दलाल ने मंत्री पद की शपथ ली। अब तक शपथ लेने वाले वह पांचवें मंत्री हैं। इसके बाद भाजपा के डॉ. बनवारी लाल ने शपथ ली।

मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल और उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला पहुंचे

इससे पहले समारोह में राज्‍यपाल सत्‍यदेव नारायण आर्य पहुंच गए हैं। मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल और उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला पहुंच गए हैं। समरोह में 10 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। इनमें छह कैबिनेट और चार स्‍वतंत्र प्रभार के राज्‍यमंत्री होंगे। नए मंत्रियों में भाजपा के आठ, एक जजपा और एक निर्दलीय होगा। इसके साथ ही हरियाणा के ढाई करोड़ लोगों के इंतजार की घडिय़ांं खत्म हो गई हैं। राजभवन में आयोजित समाराेह में राज्‍यपाल सत्‍यदेव नारायण आर्य नए म‍ंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। समारोह में कई पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता भी पहुंचे हैं।

  • कैबिनेट मंत्री : अनिल विज, कंवरपाल सिंह गुर्जर, मूलचंद शर्मा, निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह, जेपी दलाल, डॉ. बनवारी लाल।
  • राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) : ओमप्रकाश यादव , कमलेश ढांडा, संदीप सिंह, जजपा से अनूप धानक।

तीन मंत्री दक्षिण हरियाणा से, एक कृष्‍णपाल गुर्जर और दो राव इंद्रजीत समर्थक

पिहोवा के विधायक एवं भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह, बल्लभगढ़ के विधायक पंडित मूलचंद शर्मा और नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव को भी बृहस्पतिवार को मंत्री बनाया जा रहा है। पिछली सरकार में मंत्री रहे बावल के विधायक बनवारी लाल के भी मंत्री बनने की पूरी संभावना है। कलायत की विधायक कमलेश ढांडा को हालांकि देर रात तक फोन नहीं पहुंचा था, लेकिन महिला कोटे में उनका मंत्री बनना तय है। निर्दलीय विधायकों में रानियां के विधायक रणजीत सिंह चौटाला को मंत्री बनेंगे।

निर्दलीय विधायकों में रणजीत सिंह के शपथ लेने की संभावना

चर्चा लोहारू के विधायक जेपी दलाल के भी मंत्री बनने की है। जेपी दलाल की दावेदारी पक्की और मजबूत बताई जा रही है। दक्षिण हरियाणा में दो केंद्रीय राज्य मंत्रियों राव इंद्रजीत तथा कृष्णपाल गुर्जर की पसंद के तीन मंत्री मनोहर लाल की कैबिनेट में होंगे। मूलचंद शर्मा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा ओमप्रकाश यादव व बनवारी लाल केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की पसंद के हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत नांगल चौधरी के विधायक अभय सिंह यादव का नाम मंत्री पद की लिस्ट से कटवाने में कामयाब रहे हैं। आज जननायक जनता पार्टी के कोटे के किसी मंत्री के शपथ लेने की कोई सूचना नहीं है, वैसे उसके कोटे के मंत्रियों के नाम बताए जाते हैं और दुष्‍यंत चौटाला अंतिम क्षणाें में अपने कोटे के मंत्रियों को भी शपथ दिलाने का फैसला कर सकते हैं।

अनिल विज बने वित्त मंत्री।

  • कंवरपाल गुर्जर ने ली मंत्री पद की शपथ ।
  • मूलचंद शर्मा ने ली मंत्री पद की शपथ
  • रणजीत सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ।
  • जयप्रकाश दलाल ने ली मंत्री पद की शपथ।
  • बनवारी लाल ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ

राज्यमंत्री में शामिल है ये नाम

  • ओमप्रकाश ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ
  • कमलेश ढांडा ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ
  • अनूप धनक ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ
  • संदीप सिंह ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ

जजपा कोटे के मंत्री अगले विस्तार में संभव

भाजपा-जजपा गठबंधन के नए कैबिनेट के गठन को लेकर बुधवार के बाद बृहस्‍पतिवार को भी बैठक हुई। बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दोपहर के बाद मिले। दोनों की मुलाकात को सरकारी कामकाज पर चर्चा का नाम दिया गया, लेकिन बताया जाता है कि दोनों के बीच कैबिनेट के प्रारूप पर फाइनल चर्चा हुई। दुष्यंत ने इस बैठक में मनोहर लाल को अपने एक्शन प्लान की जानकारी दे दी, जो सरकार को सहयोग करने की नीति पर आधारित है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।