हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की हंगामेदार शुरूआत

Haryana assembly budget session

 राज्यपाल ने पांच मिनट में समाप्त किया अभिभाषण

  • शोक प्रस्ताव में मृतक किसानों को भी शामिल किए जाने की कांग्रेस ने उठाई मांग
  • कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव मंजूर, 10 मार्च को सदन में होगी बहस और वोटिंग
  • 12 मार्च को प्रदेश का बजट पेश करेंगे सीएम मनोहर लाल

अनिल कक्कड़ चंडीगढ़। पूर्वानुमानों के अनुसार हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत हंगामेदार रही। प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार ने बजट पेश करने से पहले राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के अभिभाषण के माध्यम से इस वित्तीय वर्ष का रोडमैप पेश करने की कोशिश की। वहीं कृषि आंदोलन की मजबूत होती धार के बीच सरकार ने किसान-कृषि और सिंचाई को अपने एजेंडे में सबसे ऊपर रखा है।

प्रदेश सरकार सिंचाई कार्य में यमुना के साथ-साथ उपचारित (ट्रीटेड) पानी का भी इस्तेमाल करेगी। पहले से मंजूरशुदा मेडिकल कॉलेजों को पूरा कराने के साथ-साथ सरकार नए आयुर्वेदिक कालेज खोलने पर जोर देगी। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने जहां सदन के बाहर कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं सदन के अंदर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इस पर अब 10 मार्च को बहस और वोटिंग होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।