Haryana Board: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की चैक लिस्ट जारी

Haryana Board
Haryana Board: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की चैक लिस्ट जारी

Haryana Board: भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च-2025 के सभी राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरूकुल व विद्यापीठों के परीक्षार्थियों की चैक-लिस्ट 20 दिसंबर से लाईव कर दी गई। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि विद्यालय मुखिया विद्यालयों को जारी किए गए लॉगिन आईडी व पासवर्ड से चैक-लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सभी राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरूकुल व विद्यापीठों के परीक्षार्थियों की चैक-लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे फोटो, हस्ताक्षर, लिंग, आधार नंबर, विषयका माध्यम इत्यादि में कोई अशुद्धि है तो वे 29 दिसंबर तक नि:शुल्क आॅनलाइन पोर्टल पर ठीक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त यदि परीक्षार्थी पहले लिए गए विषयों के स्थान पर कोई प्रायोगिक विषय लेना चाहता है तो उस अवस्था में 100 रुपए प्रायोगिक शुल्क प्रति परीक्षार्थी एवं 300 रुपए शुद्धि शुल्क सहित आॅनलाइन पोर्टल पर शुद्धि कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा से सम्बन्धित कोई छटा अतिरिक्त विषय लेना चाहता है तो उस अवस्था में 200 रुपए अतिरिक्त विषय शुल्क के साथ-साथ एक हजार रुपए विलंब शुल्क सहित आॅनलाइन पोर्टल पर शुद्धि कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here