12वीं कंपार्टमेंट की एक दिवसीय परीक्षा 3 को तो 10वीं की परीक्ष 4 से 11 जुलाई तक : बोर्ड अध्यक्ष | HBSE Admit Card
- प्रदेश भर के 28 हजार 280 परीक्षार्थी 75 परीक्षा केन्द्रों पर देंगे परीक्षाएं : बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। HBSE Compartment Admit Card: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट की एक दिवसीय परीक्षा जुलाई-2024 तथा 10वीं की परीक्षा के प्रवेश-पत्र बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर उपलब्ध होंगे। प्रदेशभर में इन परीक्षाओं में 28 हजार 280 परीक्षार्थी 75 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ठ होंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट एक दिवसीय परीक्षा 3 जुलाई को संचालित होगी। HBSE Admit Card
इस परीक्षा में 20 हजार 707 परीक्षार्थी, जिनमें 12 हजार 529 छात्र तथा 8,178 छात्राएं प्रदेशभर में परीक्षा देंगे। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसी प्रकार 10वीं की परीक्षाएं 4 जुलाई से आरंभ होकर 11 जुलाई तक संचालित होंगी। इस परीक्षा में 7 हजार 573 परीक्षार्थी, जिनमें 4 हजार 895 छात्र तथा 2 हजार 678 छात्राएं प्रदेश भर में 28 परीक्षा केंद्रों पर प्रविष्ठ हो रहे है। डा. यादव ने बताया कि परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता व गरिमा को बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण हेतु 26 प्रभावी उडऩदस्तों का गठन किया गया है। HBSE Admit Card
यह भी पढ़ें:– सरसा-फतेहाबाद पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता, जानिए…