हरियाणा बोर्ड ने दिया मर्सी चांस, 13 जून तक कर सकते है आवेदन

Haryana Board Exam
Haryana Board Exam: हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि जारी

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की जुलाई-2018 की परीक्षा के लिए विशेष अवसर (मर्सी चांस) प्रदान किया। आॅनलाईन आवेदन पत्र 6 जून से शुरू हो जाएंगे। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने प्रेस वक्तव्य में बताया कि परीक्षा मार्च-2018 में जिन परीक्षार्थियों ने कम्पार्टमेंट की परीक्षा दी थी तथा दोनों अवसरों में परीक्षा देने का लाभ उठा चुके हैं, परन्तु उनका परीक्षा परिणाण नोट क्वालीफाई घोषित हुआ है तथा ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने जुलाई-2017 एवं मार्च-2018 की कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं किया।

उनको एक बार फिर जुलाई-2018 में होने वाली कम्पार्टमेंट की परीक्षा में प्रविष्ठ होने के लिए एक विशेष अवसर (मर्सी चांस) प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जिनका मार्च-2018 की परीक्षा में परीक्षा परिणाम नोट क्वलीफाई घोषित हुआ उनके लिए आॅनलाईन आवेदन पत्र सामान्य शुल्क 700 रुपए के साथ बोर्ड की वैबसाईट पर 6 जून से 13 जून तक बिना विलम्ब शुल्क कर सकते हैं। इसी प्रकार 100 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 14 जून से 18 जून तक।

300 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 19 से 23 जून तक तथा 1000 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 24 से 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। डॉ. सिंह द्वारा इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जिन परीक्षार्थियों का मार्च-2017 की वार्षिक परीक्षा में परीक्षा परिणाम कम्पार्टमेंट घोषित हुआ था तथा वे किसी कारणवश जुलाई-2017 एवं मार्च-2018 की कम्पार्टमेंट परीक्षा में आवेदन नहीं कर पाये थे, ऐसे परीक्षार्थियों को बोर्ड कार्यालय में आकर आॅफलाईन आवेदन करना होगा। परीक्षार्थियों को अपने सभी दस्तावेजों के साथ जिनमें आधार कार्ड की प्रति, फोटो एवं बोर्ड से सम्बन्धित कम्पार्टमेंट कार्ड की छायाप्रति आदि लेकर आना होगा तथा पात्रता आदि की जांच करने उपरांत ही परीक्षार्थी को बोर्ड कार्यालय में आवेदन फार्म जमा करवाने की स्वीकृति दी जायेगी।