हरियाणा बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट आज

Haryana board 10th result today
भिवानी सच कहूँ ब्यूरो। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की सैकेण्डरी परीक्षा, मार्च-2020 के 3,38,096 परीक्षार्थियों का परिणाम सोमवार 8 जून को घोषित किया जाएगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) के 3,38,096 परीक्षार्थियों में से 1,86,153 छात्र एवं 1,51,943 छात्राएं शामिल हैं तथा ग्रामीण क्षेत्र से 2,26,939 एवं शहरी क्षेत्र से 1,11,157 परीक्षार्थी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों के 1,69,385 परीक्षार्थी शामिल हैं तथा प्राईवेट विद्यालयों के 1,68,711 परीक्षार्थी शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि इसी तरह से सैकेण्डरी (रि-अपीयर) के 9,445 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है। जिसमें से 5,406 छात्र एवं 4,039 छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार सैकेण्डरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) परीक्षा मार्च-2020 का परीक्षा परिणाम चार विषयों के मूल्यांकन के आधार पर पांचवें विषय (विज्ञान विषय) के औसतन अंक शामिल करके घोषित किया जाएगा, जो परीक्षार्थी ग्याहरवीं कक्षा में विज्ञान संकाय लेगा, उसे सैकेण्डरी के विज्ञान विषय की परीक्षा देनी होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।