Haryana Bijli Bill: चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक नई व्यवस्था का ऐलान किया है, जिससे अब उपभोक्ता खुद यह तय कर सकेंगे कि इस महीने उनका बिजली बिल कितना होगा। राज्य सरकार ने बिजली के बिलों के भुगतान की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला लिया है।
Trading News: हरियाणा के इस सांसद की मुहिम ने कर दिया कमाल, छाई सोशल मीडिया पर …
दो चरणों में स्मार्ट मीटर की स्थापना | Haryana Bijli Bill
प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में राज्य के सरकारी कार्यालयों और कर्मचारियों के घरों में ये मीटर लगाए जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में आम उपभोक्ताओं के घरों में यह सुविधा दी जाएगी।
उपभोक्ताओं को मिलेगा बिजली खपत पर नियंत्रण
इन स्मार्ट मीटरों के माध्यम से उपभोक्ता अब अपनी बिजली की खपत को खुद नियंत्रित कर पाएंगे। वे अपनी बिजली की खपत के आधार पर मीटर को रिचार्ज कर सकते हैं, यानी जितनी खपत करनी है, उतना ही रिचार्ज करवा सकेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी और वे बिना किसी अप्रत्याशित बिल के झंझट के अपने खर्चे का अनुमान पहले से ही लगा सकेंगे।
रिचार्ज की प्रक्रिया | Haryana Bijli Bill
पहले चरण में सरकारी कार्यालयों और कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस प्रक्रिया के बाद, हर उपभोक्ता को यह सुविधा मिलेगी कि वे अपने बिजली बिल का अनुमान पहले से लगा सकें और उसके अनुसार रिचार्ज कर सकें। यह पहल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य बिजली बिलों की प्रक्रिया को और भी सुविधाजनक और पारदर्शी बनाना है। इस बदलाव से उपभोक्ताओं को बिजली बिलों को लेकर ज्यादा परेशानी नहीं होगी और उन्हें अपनी खपत के हिसाब से बिल चुकता करने की सुविधा मिलेगी।