कोरोना को महामारी घोषित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बना : अनिल विज

Anil Vij

Coronavirus | कोरोना वायरस के चलते मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना वायरस (Coronavirus) को हरियाणा सरकार ने आज महामारी घोषित कर दिया और इस तरह हरियाणा विश्व भर में फैली बीमारी को महामारी घोषित करने वाला देश का पहला राज्य बना। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यहां जारी बयान में कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) इन दिनों पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

  • हर देश अपने अपने स्तर पर इससे निपटने के लिए कदम भी उठा रहा है।
  • भारत भी कोरोना के खिलाफ कई तरह की सावधानियां बरत रहा है।
  • हरियाणा में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है।
  • कोरोना वायरस इन दिनों पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

विज ने कहा कि महामारी घोषित करने के बाद दिए गए दिशा निदेर्शों को लागू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कानूनी अधिकार मिल जाते हैं। फिर चाहे वो सरकारी अस्पताल या प्राइवेट अस्पताल या कोई इंसान ही क्यों न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब सरकार को ये अधिकार मिल गया है कि सरकार किसी को भी 14 दिन के लिए अस्पताल की निगरानी में रख सकता है फिर उसके लिए चाहे सरकार को व्यक्ति पर दबाव ही क्यों न बनाना पड़े। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कि कोरोना वायरस के चलते मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां पहले ही रद्द कर दी गई थीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।