हरियाणा विधानसभा कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव

Haryana Corona
खिजराबाद (सच कहूँ/ राजेंद्र कुमार)। शिक्षा एवं वन मंत्री के पैतृक गांव बहादुरपुर में आयोजित शादी समारोह में कोरोना पॉजिटिव रोगी के शामिल होने से कई अन्य लोगों के संक्रमित होने की आशंका पैदा हो गई है। विवाह समारोह में वन एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल भी शामिल हुए। कोरोना पॉजिटिव रोगी हरियाणा विधानसभा का कर्मचारी है। प्रताप नगर निवासी हरियाणा विधानसभा कर्मचारी 36 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। सीएचसी प्रताप नगर में लिए गए सैंपल में वह संक्रमित पाया गया। विधानसभा कर्मचारी ने गांव बहादुरपुर के दलमीरगढ़ बास में आयोजित शादी समारोह में मेहमानों के साथ खूब मेल मुलाकात की थी। जिस कारण कई अन्य मेहमानों के भी कोरोना संक्रमित होने की आशंका पैदा हो गई है। विवाह समारोह में वन एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल भी दोपहर में लंच में शामिल हुए। संक्रमित व्यक्ति से औरों को भी संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है। सीएचसी प्रताप नगर के चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि इलाज के लिए अस्पताल आने वाले रोगियों के एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान प्रताप नगर निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसे घर पर ही दवाइयां आदि देकर होम आइसोलेट किया गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।