मधुबन के कल्याण फार्म हाउस में हुआ होली उत्सव, विधानसभा स्पीकर ने दिया प्रेम और भाईचारे का संदेश
घराैंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: होली के पर्व पर शहर से लेकर गांवों तक उत्साह और उमंग का माहौल रहा। हर गली, हर चौक-चौराहे पर लोग रंग-गुलाल उड़ाते और एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए। ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते लोग होली के रंग में पूरी तरह रंगे दिखे। इसी कड़ी में मधुबन जीटी रोड स्थित कल्याण फार्म हाउस पर भी होली का भव्य आयोजन हुआ, जहां हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने अपने मित्रों और कार्यकर्ताओं के साथ रंगों की होली खेली। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। Karnal News
कल्याण फार्म हाउस में होली के जश्न की शुरुआत सुबह से ही हो गई थी। जैसे ही हरविंद्र कल्याण वहां पहुंचे, कार्यकर्ताओं और उनके मित्रों ने गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया। कुछ ही देर में पूरा माहौल रंगों से सराबोर हो गया। लाल, हरा, नीला, पीला और गुलाबी गुलाल उड़ता दिखा और लोग एक-दूसरे को रंग लगाने में मशगूल हो गए। ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने खूब नृत्य किया। सभी के चेहरे पर होली का जोश और उत्साह साफ नजर आ रहा था।
हरविंद्र कल्याण ने दिया भाईचारे का संदेश | Karnal News
होली मिलन समारोह के दौरान हरविंद्र कल्याण ने सभी को होली की बधाई दी और कहा कि यह पर्व आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि होली न केवल रंगों का त्योहार है, बल्कि यह मन के सभी रंगों को एक करने और समाज में सौहार्द बनाए रखने का भी प्रतीक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में प्रेम और सद्भावना का संदेश फैलाएं और हर व्यक्ति को इस उत्सव में शामिल करें।
शहर और गांवों में भी दिखी होली की मस्ती
सिर्फ फार्म हाउस ही नहीं, बल्कि पूरे शहर और गांवों में भी होली का रंग चढ़ा रहा। सड़कों, गलियों और मोहल्लों में बच्चे पिचकारियों से रंग उड़ाते नजर आए। बाजारों में रंगों और गुलाल की खरीदारी जोरों पर रही। जगह-जगह पर होली मिलन समारोह आयोजित किए गए, जहां लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और गले मिलकर त्योहार की बधाई दी। ग्रामीण इलाकों में भी होली की जबरदस्त धूम रही। खेतों और चौपालों पर ढोल की थाप पर ग्रामीणों ने नृत्य किया और होली की खुशियां मनाईं।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद, शांति के साथ मना त्योहार
होली के मौके पर प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। शहर में विभिन्न जगहों पर पुलिस बल तैनात रहा, जिससे त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। पुलिस ने लोगों से अपील की थी कि वे हुड़दंग न करें और सुरक्षित तरीके से होली मनाएं। प्रशासन की सतर्कता के चलते कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। Karnal News
यह भी पढ़ें:– फरीदकोट पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के अवैध मकान गिराए