कहा लोगों को सुविधाए देना मेरा प्राथमिक उदेश्य | Karnal News
घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। शनिवार को हरियाणा विधानसभाध्यक्ष हरविंद्र कल्याण (Harvinder Kalyan) ने अपने निवास पर आए क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निवारण करने के दौरान बताया कि किसी भी व्यक्ति को अपनी ताकत का उपयोग सही दिशा मे करना चाहिए ताकि लोगों का भला हो सके गलत दिशा मे ताकत का इस्तेमाल किसी के भी हित मे नही होता। उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति जिस काबिल है वो अपनी सहभागिता लोकहित और विकास में जरूर रखे। Karnal News
क्षेत्र के गाँव अमृतपूर से बिजली के टूटे खंबे दुबारा लगवाने, बस्ताडा में बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने, वीर राइस मील घरौंडा के ऊपर से बिजली लाइन शिफ्टिंग के रुके कार्य को दुबारा शुरू कराने, डींगर माजरा में व्यायामशाला बनाने, देवीपुर में गालियों का निर्माण, कोहड प्राथमिक स्कूल के सामने नहरी विभाग के रुके नाले की सफाई करवाने, अमृतपुर व घरौंडा में पानी की पाइप लाइन लगाने, घरौंडा फाटक पार एरिया में सामुदायिक केंद्र बनवाने बारे, ज्ञानपूरा से बस्ताडा सड़क को ठीक करवाने, कलवेहडी में बारात घर बनवाने जैसे अनेकों कार्य क्षेत्र के लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष कल्याण के सामने रखे. उन्होंने कहा आपके द्वारा बताए गए प्रत्येक कार्य को कराया जाएगा परंतु हर तरह के विकास कार्य में क्षेत्र के लोग अपनी सहभागिता रखे और अपने निजी कार्य की तरह सरकारी कार्यो का पहरा दे। Karnal News
यह भी पढ़ें:– Dog Bite: अस्पताल दवाई लेने गई महिला को कुत्तों ने काटा