हरविंदर ने लुकास सिसजेक को हराकर जीता तीरंदाजी का स्वर्ण पदक

paris
paris हरविंदर ने लुकास सिसजेक को हराकर जीता तीरंदाजी का स्वर्ण पदक

पेरिस (एजेंसी)। भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह ने बुधवार को पेरिस पैरालंपिक खेलों में एक के एक लगातार मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए लुकास सिसजेक को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। आज यहां खेले गये फाइनल मुकाबले में हरविंदर ने पोलैंड के लुकास सिसजेक को 6-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस उपलब्धि के साथ, हरविंदर पैरालिंपिक और ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले और एकमात्र भारतीय तीरंदाज बन गए हैं और पैरालिंपिक के लगातार दो संस्करणों में पदक हासिल किया है।

इससे पहले हरविंदर ने ईरान के मोहम्मद अमेरी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में ईरान के मोहम्मद अमेरी को 7-3 से हराया। इस जीत के साथ, उन्होंने पैरालिंपिक 2024 में पैरा तीरंदाजी में भारत का दूसरा पदक पक्का कर दिया है। हरविंदर ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कोलंबिया के जूलियो रामिरेज हेक्टर को 6-2 से हराया और वह लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी ने इंडोनेशिया के सेतियावान को हराकर पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। हरविंदर ने इंडोनेशिया के सेतियावान को 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले हरविंदर ने चीनी ताइपे के त्सेंग लुंग हुई पर 7-3 से शानदार जीत दर्ज करते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here