लॉकडाउन के दौरान रबी फसलों की कटाई पूरी

Crop Production

नयी दिल्ली। लॉकडाउन की एक माह की अवधि के दौरान न केवल रबी फसलों की कटाई का काम लगभग पूरा हो गया है बल्कि इस दौरान करीब नौ करोड़ किसान परिवारों को पीएम किसान योजना से लाभान्वित भी किया गया है । गत 24 मार्च से अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत लगभग 8.938 करोड़ किसान परिवारों को लाभान्वित किया गया है और अब तक 17,876.7 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किश्तों में दी जाती है । रबी सीजन के दौरान बीस राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर दलहन और तिलहन की खरीद लगभग पूरी कर ली गई है।

एक लाख 74 हजार से अधिक किसानों को करीब 1313 करोड़ रुपये का भुगतान

भारतीय खाद्य निगम और नैफेड द्वारा 1,67,570.95 टन दलहन और 1,11,638.52 टन तिलहन की खरीद की गई है । इसके लिए एक लाख 74 हजार से अधिक किसानों को करीब 1313 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है । मानसून का लाभ उठाने के लिए राष्ट्रीय बांस मिशन से संबंधित गतिविधियों की शुरुआत कर दी गई है । उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में श्रमिकों को मास्क, भोजन आदि देने के साथ ही बांस नर्सरी की तैयारी शुरू कर दी गई है। गुजरात के साबरकांठा और वांसदा जिलों में नर्सरी बनाई गई है।

असम में कामरूप जिले के दिमोरिया ब्लॉक में 520 किसानों को मिलाकर 585 हेक्टेयर क्षेत्र में किसान उत्पादक संगठनों ने वृक्षारोपण शुरू किया है। देश के 2587 मुख्य कृषि बाजारों में से 1091 बाजार लॉकडाउन की अवधि की शुरुआत के बाद 26 मार्च को कार्यरत थे, जिनकी संख्या 21 अप्रैल तक बढ़कर 2069 बाजार हो गई है । मंडियों में प्याज, आलू और टमाटर जैसी सब्जियों की आवक 16 मार्च की तुलना में 21 अप्रैल तक बढ़कर क्रमशः 622 प्रतिशत , 187 प्रतिशत और 210 प्रतिशत हो गई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।