खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। उपमंडल के गांव गोपालपुर के हर्ष दहिया (Harsh Dahiya) पुत्र सितेंद्र दहिया ने एनडीए की परीक्षा में देश मैं 25 वा रैंक हासिल किया। हर्ष दहिया ने बताया कि 2016 में सैनिक स्कूल कुंजपुरा में छठी कक्षा में दाखिला लिया था। कुंजपुरा से ही शिक्षा पूरी की। 12वीं कक्षा में उतरन होने के बाद उन्होंने पहली बार एनडीए की परीक्षा दी परंतु उसमें वह सफलता प्राप्त नहीं कर सका। Kharkhoda News
परंतु हौसला काम नहीं हुआ। एनडीए में भर्ती होने का जुनून इतना था कि उन्होंने फिर से और कड़ी मेहनत करणी आरंभ कर दी 2024 में दोबारा से एनडीए की परीक्षा दी और सफलता प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित एनडीए की परीक्षा में कुल 641 बच्चों ने परीक्षा दी थी। उसमें से हर्ष दहिया ने 25 वा रैंक हासिल कर व हरियाणा प्रदेश में दूसरा रैंक हासिल किया। चयनित छात्र के पिता सितेंद्र दहिया ने बताया कि आरम्भ से ही उनका परिवार देश सेवा करने में लगा रहता है। Kharkhoda News
उन्होंने भी आर्मी में सेवाएं देकर अब वर्तमान में हरियाणा पुलिस एसपीओ के पद पर गन्नौर पुलिस स्टेशन मे कार्यरत हैं। उनके उनके दो बेटे हैं बड़ा बेटा हर्ष जिन्होंने एनडीए में सफलता प्राप्त की , दूसरा बेटा भी आर्मी स्कूल अंबाला कैंट में नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा अपना लक्ष्य निर्धारित करके मंजिल प्राप्त करने के लिए मेहनत करता है तो उसे वह सफलता जरूर मिलती है। उनका भी लक्ष्य है कि जिस प्रकार से उन्होंने देश की सेवा की है। इसी प्रकार से उनके बच्चे भी भारत माता की सेवा करें। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Children’s Toys: बच्चों की काल्पनिक दुनिया है, खिलौने