-
ज्वैलीन थ्रो में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खुशी इन्सां रही प्रथम
-
विजेता खिलाड़ियों ने पापा कोच को दिया जीत का श्रेय
सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा, सुशील कुमार) एमएसजी भारतीय खेल गांव में चल रही दो दिवसीय जिलास्तरीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गई। दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियें को सहायक जिला शिक्षा अधिकारी खेल अनिल कुमार, सहायक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी खेल हरबंस सिंह व अन्य ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी शाह सतनाम जी बॉयज व गर्ल्स स्कूल के खिलाड़ी छाए रहे। इस दौरान शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के विजेता खिलाड़ियों ने पापा कोच (पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां) को अपनी जीत का श्रेय दिया है। खिलाड़ियों ने कहा कि पापा कोच के दिये खेल टिप्स की बदौलत ही हमें ये जीत नसीब हुई है। प्रतियोगिता के आयोजन में कन्वीनर चरणजीत सिंह रोड़ी, केवल सिंह मॉडल स्कूल सरसा, जगदेव सिंह पीजीटी फिजिकल एजुकेशन, बलविन्द्र सिंह डीपीई ओढां, मनजीत सिंह पीटीआई थिराज, मनजीत रानी पीटीआई भावदीन, मणी डीपीई ऐलनाबाद, रमेश पीजीटी फिजिकल एजुकेशन श्रीजलालआणा साहिब, जगदेव सिंह पीटीआई कर्मगढ़, सुखप्रीत सिंह, गजेन्द्र सिंह सहित अन्य प्रशिक्षकों ने अपना योगदान दिया।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन ने निकाली टीजीटी पदों के लिए 7471 भर्तियां
हर्डल दौड़ में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का सुमित सिंह रहा प्रथम
अंडर-19 आयु वर्ग के ट्रिपल जंप में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का हरप्रीत सिंह प्रथम, मम्मडखेड़ा स्कूल का सुखवीर द्वितीय व रूपावास स्कूल का अमन तृतीय स्थान पर रहा। अंडर-19 आयु वर्ग लड़कों की ज्वैलीन थ्रो में मॉडल स्कूल सरसा का यशप्रीत पहले, केसूपुरा स्कूल का अनिल कुमार दूसरे व शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का हरमन सिंह तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 आयु वर्ग की 110 मीटर हर्डल दौड़ में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का सुमित सिंह, बीपीएस संतनगर का हर्षदीप सिंह व एनसीएम कागदाना का राहुल क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इसी आयु वर्ग के ट्रिपल जंप में बणी स्कूल का संदीप सिंह ने पहला व शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का अशमीत सिंह व सक्षम झोरड ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
1500 मीटर दौड़ में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का साहिल रहा द्वितीय
1500 मीटर दौड़ में एसडी पब्लिक स्कूल रामपुरा ढिल्लों का अंकित प्रथम, शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का साहिल बाबू द्वितीय व मॉडल स्कूल सरसा का राहुल कुमार तृतीय स्थान पर रहा। अंडर-17 की 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के अभिषेक, सुमित सिंह, अशमीत सिंह व सक्षम ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 की 100 मीटर दौड़ में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का आनंद कुमार ने पहला, बणी स्कूल के हरकर्ण सिंह ने दूसरा व अरमान सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।
हर्डल में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की नीशू ने पाया गोल्ड
अंडर-19 आयु वर्ग की ज्वैलीन थ्रो में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खुशी इन्सां ने पहला, जीएसपीएसएस रोड़ी की अर्शदीप कौर ने दूसरा व शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की हेवनदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। 110 मीटर हर्डल दौड़ में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की गरिमा ने पहला व टी गुरुकुल रानियां की समाईलप्रीत ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंडर-17 की 100 मीटर हर्डल दौड़ में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की नीशू ने पहला व एससीआरएसएस जमाल की प्रिया ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंडर-14 व 17 आयु वर्ग की रिले दौड़ में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल को सिल्वर पदक मिला है। अंडर-14 की 100 मीटर हर्डल दौड़ में सनमीत ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।