युवा वकीलों के बैठने के लिए भी करेंगे उचित प्रबंध | Sangrur News
संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने सोमवार को जिला कचहरी में वकीलों के चैंबर कॉम्पलैक्स में ब्लॉक ए को सर्विस ब्लॉक से जोड़ने वाले नए कोरीडोर का नींव पत्थर रखा। उन्होंने बताया कि जिला बार एसो. संगरूर द्वारा जैसे ही कोरीडोर का मामला उनके ध्यान में लाया गया तो उन्होंने इसके निर्माण के लिए 15 लाख की ग्रांट जारी की व अब निर्माण कार्य जल्दी से होगा। वहीं चीमा ने जिला बार एसो. ने चैंबर कॉम्पलैक्स में करवाए समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की व विधायक संगरूर नरेन्द्र कौर भराज विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए। Sangrur News
चीमा ने ऐलान किया कि जिला कचहरी में युवा वकीलों के बैठने व प्रैक्टिस के लिए भी कमरे तैयार करने की योजना है व उन्होंने बार एसो. के प्रधान व अन्य पदाधिकारियों को खर्च राशि का अनुमान लगाने के लिए कहा ताकि जरूरत अनुसार फंड जारी हो सके। वहीं विधायक नरेन्द्र कौर भराज ने वित्त मंत्री चीमा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह भी बार एसो. के सदस्य के तौर पर लगातार कोशिश कर रहे हैं कि कि वकीलों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कसर बाकी न रहे। इस मौके गुरतेज सिंह ग्रेवाल मैंबर पंजाब बार कौंसल, सुरजीत सिंह ग्रेवाल, बेअंत सिंह छाजली, दलजीत सिंह सेखों, एसएसपी सरताज सिंह चाहल, कैबिनेट मंत्री के ओएसडी तपिन्दर सिंह सोही, मार्केट कमेटी धूरी के चेयरमैन राजवंत सिंह सहित अन्य मौजूूद थे। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– बेटे का ‘हत्यारा’ पिता गिरफ्तार