नशा व भ्रष्टाचार मुक्त पिहोवा बनाना मेरा संकल्प: हरमनदीप विर्क

Kurukshetra News
Kurukshetra News : नशा व भ्रष्टाचार मुक्त पिहोवा बनाना मेरा संकल्प: हरमनदीप विर्क

पिहोवा (सच कहूँ/जसविंद्र सिंह)। Pehowa News: कांग्रेस नेता हरमनदीप सिंह विर्क अपने जनसंपर्क अभियान के तहत हल्का पिहोवा के गोबिंद नगर में ग्राम वासियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिहोवा नगरी अपने पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए विश्वविख्यात है। इसके बावजूद हल्का पिहोवा मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा है। यही कारण है कि आज हलका पिहोवा की स्थिति अत्यंत दयनीय है। Kurukshetra News

पिहोवा हल्का विकास की नजर से बहुत पिछड़ गया है। शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी यह हल्का पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर हल्का पिहोवा की जनता ने मुझे सेवा का मौका दिया तो उनकी पहली प्राथमिकता हल्का पिहोवा को नशा व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाना होगी। हल्का पिहोवा के विकास के लिए आई राशि का एक-एक पैसा उसके विकास पर खर्च किया जाएगा। Kurukshetra News

उनका यह सपना है कि हल्का पिहोवा शिक्षा, चिकित्सा और बुनियादी सुविधाओं के मामले में विश्व मानचित्र पर चमके ताकि जो भी भारतीय और विदेशी श्रद्धालु यहां पर आए उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना करना ना पड़े। इसके लिए वह मौका मिलने पर उन्हें अपने भ्रष्टाचार मुक्त पिहोवा के अपने संकल्प को अवश्य पूरा करेंगे। इस अवसर पर बलदेव सिंह, रच्छपाल सिंह, कुलदीप सिंह, दलविन्द्र सिंह, परमजीत सिंह, हरदीप सिंह, चरणजीत सिंह, दर्शन सिंह, बलिहार सिंह, दलेर सिंह, सुखचेन सहित कई लोग उपस्थित रहे। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा सहित 24 सैन्य एथलीट दिखाएंगे दम-खम