वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमनदीप सिंह विर्क ने गुमथला गढू से फुंका विधानसभा चुनाव का बिगुल

Kurukshetra News
Pehowa News : वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमनदीप सिंह विर्क ने गुमथला गढू से फुंका विधानसभा चुनाव का बिगुल

गुमथला गढू में हरमनदीप सिंह विर्क को मिला समर्थन का आश्वासन

  • बैठक में गुमथला व डेरा फतेह सिंह के मोजिज लोगो ने हरमनदीप सिंह विर्क के पक्ष में फैसला लेते हुए बाहरी उम्मीदवार का किया बहिष्कार | Kurukshetra News
  • हरमनदीप सिंह विर्क ने कहा अपने गांव गुमथला गढू के आशीर्वाद और सहयोग से जीतेंगे विधानसभा का रण

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज)। Pehowa News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरमनदीप सिंह विर्क ने गुमथला गढ़ू गांव से चुनावी बिगुल फूंक दिया है। इसको लेकर पिहोवा हलके के गांव गुमथला गढ़ू में गांव के मोजिज लोगों ने पंचायती तौर पर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि गांव के युवा कांग्रेस नेता हरमनदीप सिंह विर्क को विधानसभा चुनाव में समस्त गांव अपना समर्थन और सहयोग देगा। Kurukshetra News

बैठक में गुमथला के डेरा फतेह सिंह व अन्य डेरों के निवासियों ने एकमत से हरमनदीप सिंह विर्क को समर्थन का आशीर्वाद दिया और गांव के लोगों ने पंचायती तौर पर फैसला लेते हुए यह भी बात कही कि इस बार के चुनाव में किसी भी बाहरी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि बाहरी व्यक्ति को टिकट मिलता है तो वे विरोध स्वरूप मतदान नहीं करेंगे। लोकल होने के नाते हुए हरमनदीप सिंह विर्क का पुरजोर समर्थन करते हैं। समर्थन मिलने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमनदीप सिंह विर्क के अपने गांव गुमथला गढू के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पल मेरे लिए अति भावुक पल है। आज मेरे गांव के मेरे अपनों द्वारा मुझे जो आशीर्वाद दिया है। Kurukshetra News

उसका मैं आजीवन ऋणी हो गया हूं। इस भावुक पल में मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं अपने बुजुर्गों और नौजवान साथियों का किस तरह से धन्यवाद करूं। उन्होंने कहा कि वैसे तो अपनेपन और आशीर्वाद का दुनिया में कोई मोल नहीं होता। फिर भी मौका आने पर वह इस कर्ज का ऋण जरूर उतारने की कोशिश करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि दशक पहले तक पिहोवा हल्का आपसी भाईचारे की मिसाल हुआ करता था। सबसे ज्यादा विकास कार्य भी पिहोवा हल्के में हुआ करते थे लेकिन इन 10 वर्षों में पिहोवा हल्का हर लिहाज से पिछड़ता चला गया। कुछ पार्टियों के सत्ता के खेल ने गांव के अंदर दरारें पैदा कर दी है। जिससे आपसी भाईचारा खराब हुआ है।

उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए न की द्वेष की भावना। अब समय आ गया है जब जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस का राज कायम होगा। कांग्रेस की जीत के बाद पिहोवा हल्का विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से उनका बेटा, उनका भाई हरमनदीप सिंह विर्क एक बड़ी जीत हासिल कर ऐतिहासिक पवित्र सरस्वती नगरी को विश्व के मानचित्र पर लेकर जाएगा। इस अवसर पर परमजीत सिंह चठ्ठा पूर्व ब्लॉक प्रधान कांग्रेस, बलविंदर वड़ैच, गुरविंदर वड़ैच पूर्व सरपंच, मुख्तियार सिंह, जोगिंदर सिंह, जसबीर सिंह विर्क, चत्तर सिंह,वजीर सिंह, नरविंदर सिंह, गुरभजन भट्टी, अमरीक सिंह, गुरचरण रंधावा, निर्मल सिंह, अंग्रेज ढीललों, हरदीप सिंह, कश्मीर सिंह, अमरजीत सिंह, जगरूप सिंह, बलदेव सिंह आदि मौजूद रहे। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– Telangana Weather: तेलंगाना में अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार