चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Chandigarh News: पंजाब सरकार द्वारा सूचना व लोक संपर्क विभाग में चंडीगढ़ में तैनात ज्वाइंट डायरैक्टर हरजीत सिंह ग्रेवाल, स्टेट अवार्डी, को ऐडीशनल डायरैक्टर के तौर पर तरक्की दी गई है व उन्होंने विभाग द्वारा जारी नए तैनाती आदेशों उपरांत बुधवार को अपना पद संभाल लिया है। उनकी यह पदोन्नति विभाग की प्रमोशन कमेटी की मीटिंग के बाद हुई है, जिसकी अध्यक्षता विभाग के सचिव मलविन्दर सिंह जग्गी ने की। देश-विदेशों में गत्तका प्रमोटर के तौर पर मशहूर हरजीत सिंह ग्रेवाल ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से कानून की डिग्री व पत्रकारिता की मास्टर डिग्री हासिल की है। Chandigarh News
उल्लेखनीय है कि संगरूर के गांव ‘सिंघां की सकरौदी’ के जमपल हरजीत सिंह ग्रेवाल लग्गभग 17 सालों से सिख विरासती की जंगजू कला गत्तका को बतौर मान्यता प्राप्त खेल के तौर पर विश्व भर में प्रफुल्लित करने, मान्यता दिलाने, प्रचारित करने व विरसे के तौर पर संभालने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। इस निस्वार्थ सेवा के बदले जहां उनको देश-विदेशों में दर्जनों संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है, वहीं पंजाब सरकार द्वारा ‘स्टेट अवार्ड’ प्रदान करना, दुबई में ‘सेवा अवार्ड’ व मुम्बई में ‘सिख अचीवर्स अवार्ड’ आदि मान-सम्मान हासिल हुए हैं।
रणबीर कॉलेज संगरूर व अकाल कॉलेज मस्तूआना साहिब के सार्इंस के विद्यार्थी रहे ग्रेवाल की इस तरक्की पर ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों में बड़ी खुशी पाई जा रही है। उन्होंने साल 2001 में बतौर सूचना व लोक संपर्क के तौर पर पद संभाला था व करीब दर्जन से अधिक मंत्रियों, विजीलैंस ब्यूरो, पंजाब पुलिस सहित डिप्टी सीएम के साथ भी उनको बतौर डिपटी डायरैक्टर सेवा निभाई है। उन्होेंने विभाग में बतौर ज्वार्इंट डायरैक्टर कई ब्रांचों का कार्यभार सफलतापूर्वक संभाला। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– नकली नोट देने के बहाने ठगी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार