खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Teej Festival: खांडा मार्ग पर स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ में हरियाली तीज का त्योहार मनाया गया। मंच का संचालन अध्यापिका सुमन ने किया। विद्यालय में छात्राओं को झूला झूलाया गया । कक्षा दूसरी व कक्षा छठी से आठवीं की छात्राओं ने अपने सुंदर नृत्य के साथ सभी का मन मोह लिया। कक्षा पांचवी व छठी के छात्र-छात्राओं ने भी सुंदर कविता गायन की प्रस्तुति दी। Kharkhoda News
प्राचार्या उषा वत्स ने बताया कि हरियाली तीज हिंदू धर्म का पावन त्योहार है । हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में 3 तीज मनाए जाते हैं, पहला हरियाली तीज, दूसरा कजरी तीज और तीसरा हरतालिका तीज। सावन के महीने में हरियाली तीज मनाया जाता है। वर्ष भर में महिलाओं द्वारा अनेक प्रकार के व्रत रखें जाते हैं। और इन्ही व्रतों में से एक हरियाली तीज का प्रसिद्ध व्रत है। कहा जाता है कि हरियाली तीज के दिन भगवान शिव ने देवी पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया । यह पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। Kharkhoda News
इस दिन निर्जला व्रत और भगवान शिव और माता पार्वती जी की विधि पूर्वक पूजा करने का विधान है। सावन के महीने में जब चारों तरफ हरियाली ही हरियाली होती है, या फिर जब धरती हरी चादर से ढक जाती है उस समय हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जाता है। उन्होंने सभी बच्चों को इसी तरह हंसते खेलते हुए अपनी पढ़ाई को भी सुचारु रुप से करने का आशीर्वाद दिया व सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों को तीज के त्योहार की बधाई दी तथा विद्यार्थियों की तैयार करता अध्यापिका हेमलता व वनीषा के प्रयासों को भी सराहा। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– अनाज मंडियों में कल सांकेतिक हड़ताल