इससे पहले भी बना चुके हैं ‘लॉयन हार्ट’ व ताजमहल
-
फतेहाबाद जिले के गांव बनगांव के रहने वाले हैं स्वर्णकार हरीश
सच कहूँ/मनोज सोनी, फतेहाबाद/भट्टूकलां। गुरु प्रेम से लगाव होने के बाद आत्मा में पनपा भाव जब हिलोरे मारता है तो इंसान ‘गुरु’ निशानियों को अपने में आत्मसात करने लगता है। इसी गुरु प्रेम व दृढ़ विश्वास में डूबे भक्त के दिल से निकली रचना देखते ही बनती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है फतेहाबाद जिले के गांव बनगांव निवासी हरीश सोनी इन्सां ने जो कि पेशे से स्वर्णकार है, जिन्होंने अपने हुनर के माध्यम से 200 ग्राम चांदी से ‘‘तेरा वास’’ का हुबहू नक्शा तैयार दिया। जिसे देखने वालों का तांता लगा हुआ है।
हरीश सोनी इन्सां ने बताया कि इससे पहले भी वह पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ‘लॉयन हार्ट’ फिल्म रिलीज होने से पहले चांदी का लॉयन हार्ट’ तैयार कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह चांदी का ताजमहल भी बना चुके हैं। जिसे पूरे भारत में लोगों ने काफी सराहा था। इसी जुनून को कायम रखते हुए अब हरीश सोनी इन्सां द्वारा जो मॉडल तैयार किया वह वाकई काबिले तारीफ है। सोनी का कहना है कि पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा व आशीर्वाद के बलबूते पर ही वह इस मुकाम पर पहुंचा है और आगे भी उन्हीं के आशीर्वाद से बढ़ते रहेंगे। बता दें कि हरीश सोनी का पूरा परिवार 1996 से डेरा सच्चा सौदा से जड़ा हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।