घर-घर समाचार पत्र पहुंचाने वाले कर्मठ सेवादारों को किया सम्मानित

Bathinda News
Bathinda News: ‘सच कहूँ’ के सेवादारों को सम्मानित करते हुए जिम्मेदार सेवादार और ‘सच कहूँ’ सर्कुलेशन के तहत प्राप्त ट्रॉफियों के साथ एजेंसी प्रबंधक, जिम्मेदार सेवादार। छाया: सुखनाम

‘सच कहूँ’ सर्कुलेशन में देशभर और पंजाब में पहले स्थान पर रहने की खुशी सांझा की, ब्लॉक बठिंडा में हुई नामचर्चा | Bathinda News

  • ब्लॉक भटिंडा ‘सच कहूँ’ के प्रचार-प्रसार में हमेशा अग्रणी रहा: 85 मेंबर

भटिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। Bathinda News: पाठकों के दहलीज तक समय पर ‘सच कहूँ’ अखबार पहुंचाने वाले मेहनती सेवादारों को भटिंडा की ‘सच कहूँ’ एजेंसी के जिम्मेदार सेवादारों द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह एमएसजी डेरा सच्चा सौदा और मानवता भलाई केंद्र मलोट रोड पर आयोजित पवित्र एमएसजी गुरमंत्र भंडारा माह की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा के बाद रखे गए एक संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली कार्यक्रम में हुआ। इस दौरान ‘सच कहूँ’ के सेवादारों को सम्मानित करने के लिए जिम्मेदार 85 मेंबर कुलबीर सिंह इन्सां और उनकी टीम ने विशेष रूप से भाग लिया। Bathinda News

इस अवसर पर संबोधन करते हुए कुलबीर सिंह इन्सां ने कहा कि जब से ‘सच कहूँ’ अखबार शुरू हुआ है, ब्लॉक भटिंडा इसके प्रचार और प्रसार में हमेशा अग्रणी रहा है। इसमें ‘सच कहूँ’ के इन सेवादारों का योगदान प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि इन सेवादारों ने गर्मी, सर्दी, बारिश, आंधी की परवाह किए बिना ‘सच कहूँ’ को घर-घर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

कठिन समय में भी हंसते हुए इन सेवादारों ने सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए बहादुरी से ‘सच कहूँ’ को घर-घर तक पहुंचाया और अपनी सेवा निभाई।

इन सेवादारों और साध-संगत के जज्बे को सलाम है, जिसके चलते ‘सच कहूँ’ इस वर्ष भी देशभर में पहले स्थान पर रहा और शहरी ब्लॉकों में पंजाब में भी शीर्ष पर काबिज हुआ। उन्होंने सभी सेवादारों और एजेंसी प्रबंधकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और आगे भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर 85 मैंबर टीम, एजेंसी प्रबंधन सेवादार राम सिंह इन्सां, मदन लाल इन्सां और देवदत्त धीमान इन्सां, ‘सच कहूँ’ जिला इंचार्ज सुखजीत मान ने सेवादारों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सेवादारों ने भी हाथ उठाकर ‘सच कहूँ’ के प्रचार और प्रसार में और तेजी लाने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर ‘सच कहूँ’ को घर-घर पहुंचाने वाले सेवादारों और अन्य जिम्मेदार सेवादारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

घर-घर में ‘सच कहूँ’ और ‘सच्ची शिक्षा’ पहुँचाने के लिए किया प्रेरित

  • ‘सच्ची शिक्षा’ सर्कुलेशन योजना के तहत निकले पुरस्कार पाठकों को किए वितरित | Bathinda News

पवित्र एमएसजी गुरमंत्र भंडारा माह की खुशी में बठिंडा की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा मलोट रोड स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र में आयोजित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंची साध-संगत ने कविराजों द्वारा प्रस्तुत शब्दवाणी को श्रद्धापूर्वक सुना। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र अनमोल वचन एलईडी पर दिखाए गए, जिन्हें साध-संगत ने एकाग्रचित्त होकर सुना। इस अवसर पर 85 मैंबर पंजाब कुलबीर सिंह इन्सां और 85 मैंबर पंजाब बहन कुलदीप इन्सां ने समूह साध-संगत को मानवता भलाई के कार्यों में पहले से भी अधिक बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

कुलबीर इन्सां ने ब्लॉक बठिंडा को ‘सच कहूँ’ सर्कुलेशन में देश में प्रथम और पंजाब भर के शहरी ब्लॉकों में पहला स्थान, साथ ही ‘सच्ची शिक्षा’ में देशभर में पहला स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। इस उपलब्धि के लिए मिली ट्रॉफियों को साध-संगत के सामने पेश किया गया। उन्होंने साध-संगत को हर घर में ‘सच कहूँ’ और ‘सच्ची शिक्षा’ पहुँचाने के लिए प्रेरित किया। साध-संगत ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि वे घर-घर में ‘सच कहूँ’ और ‘सच्ची शिक्षा’ पहुँचाने के लिए पूरा सहयोग करेंगे। इस मौके पर ‘सच्ची शिक्षा’ सर्कुलेशन योजना के तहत निकले पुरस्कार पाठकों को वितरित किए गए। नामचर्चा की कार्यवाही ब्लॉक प्रेमी सेवक इंजीनियर गुरतेज सिंह इन्सां ने संचालित की। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– Tamatar ki Kheti: छोटे किसानों के लिए लाभकारी है टमाटर की खेती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here