हार्दिक पांड्या ने आईपीएल नीलामी को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा!

IPL 2025

नई दिल्ली, (एजेंसी)। पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि वह जेद्दा में हाल ही में हुई मेगा नीलामी से जिन खिलाड़ियों को चाहते थे, उनके बारे में कोचिंग स्टाफ के साथ करीबी संपर्क में थे और उन्हें लगा कि 2025 सीजन के लिए टीम वास्तव में अच्छी निकली है। IPL 2025

पिछले महीने की नीलामी में, मुंबई इंडियन ने ट्रेंट बोल्ट, विल जैक्स, रयान रिकलेटन, मिशेल सेंटनर, लिजाद विलियम्स और रीस टॉपली जैसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ियों के साथ-साथ दीपक चाहर, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, राज अंगद बावा जैसे भारतीय खिलाड़ियों को भी शामिल किया। उन्होंने अल्लाह गजनफर, बेवॉन जैकब्स, विग्नेश पुथुर और वेंकट सत्यनारायण राजू जैसे कम जाने-माने खिलाड़ियों को भी शामिल किया। IPL Auction 2025

पांड्या ने मुंबई टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि मैं कोचिंग स्टाफ के संपर्क में था, हम वास्तव में किसके लिए जा रहे हैं और मुझे लगता है कि हम नीलामी से काफी अच्छे निकले हैं और टीम कैसी दिख रही है। हमने अपनी टीम में सही मिश्रण किया है, जिसमें अनुभवी खिलाड़ी हैं, जैसे कि बौल्टी वापस आ गए हैं, दीपक चाहर, जोकि टीम में हैं और साथ ही, विल जैक्स, रॉबिन मिंज और रिकेल्टन जैसे युवा खिलाड़ी, जो नए हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने सभी आधारों को कवर किया है। IPL 2025

Sitharaman Appointed Central Observer: ”महाराष्ट्र में भाजपा विधायक दल के नेता का जल्द होगा चे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here