नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनावों के बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनेगी और पार्टी सभी लंबित कार्यों को पूरा करेगी। पुरी ने राजौरी गार्डन में भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान यह दावा किया। पुरी ने कहा, ‘एक समय दिल्ली में सिखों की जनसंख्या काफी थी, लेकिन अब वह आबादी कम हो गयी है। New Delhi
सिरसा राजौरी गार्डन से चुनाव लड़ रहे हैं और मुझे लगता है कि यह हमारे समुदाय के लिये अच्छा है… हम दिल्ली में सरकार बनायेंगे। केंद्र में हमारी पहले से ही सरकार है। हम सभी लंबित कामों को पूरा करेंगे। पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने इस मौके पर कहा, ‘दिल्ली में विकास और प्रगति की नयी लहर लाने के लिये, आठ फरवरी को भाजपा का कमल जरूर खिलेगा। सिरसा ने कहा, ‘आप सभी का स्नेह और सहयोग मेरी सबसे बड़ी ताकत है। आइये, सुशासन और समृद्धि के इस अभियान में भाजपा का साथ दें। हम आपकी उम्मीदों पर खर्रा उतरने की कोशिश करेंगे। New Delhi
यह भी पढ़ें:– भारत ने खो खो विश्व कप पहले के रोमांचक मुकाबले में नेपाल को हराया