Punjab News: पंजाब के इन कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, वेतन में हुई इतनी वृद्धि

Punjab News
Punjab News: पंजाब के इन कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, वेतन में हुई इतनी वृद्धि

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया (Hardeep Singh Mundian) ने शनिवार को कहा कि पंजाब सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों के मानदेय में 250 रुपये वृद्धि की है। कैबिनेट द्वारा पारित इस फैसले से राज्य के 9974 चौकीदारों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें सालाना तीन करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के प्रत्येक वर्ग से किये गये वादों को पूरा कर रही है। Punjab News

जिससे कई वर्गों की लंबे समय से चली आ रही मांगें पूरी हो रही हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा लिए गए एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत ग्रामीण चौकीदारों का मासिक मान भत्ता मौजूदा 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है। 1250 रुपये प्रति माह का भत्ता वर्ष 2017 से दिया जा रहा था, जिसे आठ साल बाद अब बढ़ाया गया है। मुंडिया ने कहा कि कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब इसे लागू करने के लिये जल्द ही अधिसूचना जारी की जायेगी। Punjab News

यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा के इन जिलों की बदल जाएगी तस्वीर, 600 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण, जानिये क्या बनने जा रहा है….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here