चेन्नई टीम के साथ फिलहाल यूएई नहीं जाएंगे हरभजन

Harbhajan Singh

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी आॅफ स्पिनर हरभजन सिंह निजी कारणों से अपनी टीम के साथ शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र अमीरात के लिए रवाना नहीं होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि हरभजन सप्ताह या 10 दिन बाद संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) के लिए रवाना होंगे। आईपीएल का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक किया जाना है। 40 वर्षीय हरभजन चेन्नई में मौजूद नहीं है जहां टीम पांच दिवसीय ट्रेनिंग के बाद यूएई के लिए रवाना होगी। हरभजन सहित चेन्नई के पांच खिलाड़ी फिलहाल यूएई नहीं जा रहे हैं।

इन खिलाड़ियों में फाफ डू प्लेसिस, लुंगी एनगिदी शामिल हैं जो सितंबर की शुरूआत में यूएई पहुंचेंगे। इसके अलावा इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर और ड्वेन ब्रावो सीपीएल में खेलने के कारण टीम से फिलहाल नहीं जुड़ पाएंगे। चेन्नई में शिविर में शामिल नहीं रहने वाले आलराउंडर रवींद्र जडेजा शुक्रवार को टीम के साथ यूएई रवाना होंगे। चेन्नई जल्द से जल्द यूएई पहुंचकर ट्रेनिंग शिविर शुरू करना चाहता है। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के शामिल होने से चेन्नई का शिविर शुरू करने का उद्देश्य टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस बरकरार रखना है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।