डेरा सच्चा सौदा की ‘शरीरदान मुहिम’ के अंतर्गत
- यूपी के मेडिकल कॉलेज को रिसर्च के लिए दान किया शरीर
भुच्चो मंडी (गुरजीत)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा मेडिकल रिसर्च हेतु चलाई गई शरीरदान मुहिम के अंतर्गत स्थानीय क्षेत्र के हरभजन इन्सां का शरीर दान किया गया।
जानकारी देते हुए पच्चीस मैंबर रणजीत इन्सां ने बताया कि हरभजन इन्सां ने मरणोपरांत शरीर दान करने का प्रण लिया हुआ था जिसे उनके परिवारिक सदस्य पत्नी ईशर कौर, पुत्र मलकीत सिंह, गुरसेवक सिंह व शमशेर सिंह ने मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर पूरा किया। उन्होंने बताया कि उनकी दोनों आंखों भी दान की गई जो दो अंधेरी जिदंगीयों में उजाला करेंगी।
हरभजन इन्सां का शरीर एफएच मेडिकल कॉलेज टूडला फिरोजाबाद, यूपी को दान किया गया। मृतक देह को फूलों से सजी एबुलैंस में रखकर मंडी से गुजरते हुए विशाल काफिले ने हरभजन इन्सां अमर रहे के नारों से अंतिम विदाई दी।
इस मौके ब्लॉक जिम्मेवार कर्मजीत सिंह, महीपाल सिंह, बाबू इन्सां, रामजी इन्सां, रजिन्दर इन्सां, सुखा इन्सां, हैपी इन्सां, गुरतेज इन्सां, परमजीत इन्सां, भजन इन्सां सहित बड़ी संख्या में साध-संगत व रिश्तेदारों ने अंतिम यात्रा में शिरकत की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।